पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव में NDA ने भले ही बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिल पाया है. ऐसे में नीतीश कुमारताजा राजनीति के राजा के रूप में उभरे हैं और बिहार बीजेपी के नेता भी इसे स्वीकार कर रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी कहा है कि नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.
'बिहार NDA के नेता नीतीश कुमार हैं.': बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि "देश की जनता ने 292 सीट देकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया है और यह इतिहास में पहली बार है जब लगातार तीसरी बार कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री बन रहा है.हमने समीक्षा की है, नीतीश कुमार बिहार के नेता हैं.बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार दोनों प्रतिबद्ध हैं "
ताक-झांक करनेवाले सफल नहीं होंगेःवहीं बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी नीतीश कुमार की तारीफ की है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में हमेशा प्रमुख भूमिका में रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वे NDA का हिस्सा थे, हैं और रहेंगे.जनादेश NDA के पक्ष में मिला है इसलिए जो चोर दरवाजे से ताक-झांक करते रहते हैं वे सफल नहीं होंगे, उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी."