बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार ही हैं बिहार NDA के लीडर', आखिर बिहार BJP अध्यक्ष को क्यों कहना पड़ा ऐसा? - SAMRAT CHOUDHARY

Samrat Choudhary On Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अचानक से बिहार के सीएम सियासी हलचल के केंद्र बन गये हैं. आनेवाले दिनों में उनकी भूमिका लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं तो बिहार बीजेपी के नेता नीतीश को बिहार NDA का सबसे बड़े नेता मानने लगे हैं, पढ़िये पूरी खबर.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 6:51 PM IST

'नीतीश कुमार ही हैं बिहार NDA के नेता'
'नीतीश कुमार ही हैं बिहार NDA के नेता' (ETV BHARAT)

पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव में NDA ने भले ही बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिल पाया है. ऐसे में नीतीश कुमारताजा राजनीति के राजा के रूप में उभरे हैं और बिहार बीजेपी के नेता भी इसे स्वीकार कर रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी कहा है कि नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.

'बिहार NDA के नेता नीतीश कुमार हैं.': बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि "देश की जनता ने 292 सीट देकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया है और यह इतिहास में पहली बार है जब लगातार तीसरी बार कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री बन रहा है.हमने समीक्षा की है, नीतीश कुमार बिहार के नेता हैं.बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार दोनों प्रतिबद्ध हैं "

ताक-झांक करनेवाले सफल नहीं होंगेःवहीं बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी नीतीश कुमार की तारीफ की है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में हमेशा प्रमुख भूमिका में रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वे NDA का हिस्सा थे, हैं और रहेंगे.जनादेश NDA के पक्ष में मिला है इसलिए जो चोर दरवाजे से ताक-झांक करते रहते हैं वे सफल नहीं होंगे, उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी."

किंग मेकर की भूमिका में आए नीतीश कुमारः 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बहुमत नहीं मिलने के कारण NDA में शामिल पार्टियों का महत्व बढ़ गया है. NDA में बीजेपी जहां 240 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी है वहीं टीडीपी के पास 16 सीट हैं जबकि 12 सीट के साथ जेडीयू NDA की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. जाहिर है केंद्र में नयी NDA सरकार बनाने में अब जेडीयू की भूमिका बेहद अहम हो गयी और सीएम नीतीश कुमार अब किंग मेकर की भूमिका में आ गये हैं.

ये भी पढ़ेंः'रेलवे भी चाहिए, पथ परिवहन भी', जानिए क्या है नीतीश का मंत्रिमंडल में प्लान, विशेष दर्जे से लेकर कास्ट सेंसस तक - Nitish Kumar

'2005 में नीतीश कुमार में जितना दम था, आज भी उतना ही है'- विजय चौधरी - JDU Press Conference

ABOUT THE AUTHOR

...view details