बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'रोहिणी ने छपरा में बूथ को डिस्टर्ब किया, लोगों को भड़काया', सम्राट चौधरी का आरोप - SARAN VIOLENCE - SARAN VIOLENCE

SAMRAT CHOUDHARY: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सारण लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान हुई हिंसा को लेकर लालू फैमिली पर सवाल उठाए हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव या फिर राबड़ी देवी का अंगरक्षक उनकी बेटी के साथ कैसे घूम सकता है ? पढ़िये पूरी खबर,

सारण हिंसा पर सियासत
सारण हिंसा पर सियासत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 1:37 PM IST

सम्राट के निशाने पर लालू परिवार (ETV BHARAT)

पटनाःलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान सारण लोकसभा क्षेत्रमें हुई हिंसा के बाद सियासत गरमा गई है. आरजेडी ने जहां इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है तो बीजेपी ने पूरी घटना को लेकर लालू परिवार पर निशाना साधा हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस हिंसा को लेकर लालू एंड फैमिली को कटघरे में खड़ा किया है.

'आप बूथ पर डिस्टर्ब करनेवाले कौन होते हो ?': डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि रोहिणी आर्चार्य ने वोटिंग के दौरान मतदान प्रभावित करने की कोशिश की. सम्राट ने सवाल किया कि आप बूथ पर डिस्टर्ब करनेवाली कौन होती हैं. यदि आप उम्मीदवार हैं तो शांतिपूर्ण मतदान चलने देना चाहिए.

" पूरे जिले में कहीं भी इस तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी. सिर्फ उसी बूथ पर जिस बूथ पर रोहिणी आचार्य गयीं और वहां पर दो-दो बार गयीं. बूथ को डिस्टर्ब किया. लोगों को भड़काने का काम किया. लोगों के साथ रोहिणी आचार्य ने तू-तू, मैं-मैं की, जिस पर कार्रवाई होगी, जांच की प्रक्रिया चल रही है."सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम

'लालू-राबड़ी के अंगरक्षक रोहिणी के साथ क्यों ?': सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि यदि कोई पुलिसवाला जो लालूजी का अंगरक्षक हो या राबड़ी देवा का अंगरक्षक हो इसकी जांच होनी चाहिए और क्यों जाएगा कोई, इतने लोग, इतने पुलिसवाले कैसे घूम रहे हैं रोहिणी के साथ. ये जांच का विषय है.

'मीसा भारती के साथ भी घूम रहे लालू-राबड़ी के अंगरक्षक': सम्राट चौधरी ने कहा कि यहां भी शिकाय हमें मिली है कि पाटलिपुत्र में भी लालू यादवजी और राबड़ी देवी के अंगरक्षक मीसा भारती के साथ घूम रहे हैं. इन सारी चीजों की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और जांच के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

सारण में हुई हिंसा में एक की मौतःबता दें कि पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान सोमवार को सारण लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर बवाल हुआ था. इस घटना के बाद मंगलवार को छपरा के भिखारी चौक पर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मामले में रमाकांत सोलंकी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

रोहिणी आचार्य के बूथ पर पहुंचने के बाद हुआ बवालः बताया जाता है कि सोमवार को वोटिंग खत्म होने से ठीक आधे घंटे पहले आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य बूथ संख्या 318 पर गयी थीं. रोहिणी आचार्य के बूथ पर आने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद आरजेडी और बीजेपी समर्थकों के बीच टकराव हुआ था. हालांकि तब पुलिस ने हालात को काबू कर लिया था.

राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य के बीच मुकाबलाःदरअसल सारण लोकसभा सीट लालू परिवार के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गयी है. इस सीट से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं तो उनके सामने हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी. पिछले दो चुनावों में लगातार जीत दर्ज करनेवाले रूडी ने लगातार तीसरी बार जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है तो रोहिणी के लिए लालू परिवार ने भी जबरदस्त मेहनत की है.

ये भी पढ़ेंःएक क्लिक में जानिए सारण हिंसा में अब तक क्या-क्या हुआ, क्यों भड़की है आग? - Saran Violence

रोहिणी आचार्य के विरोध के बाद छपरा में स्थिति तनावपूर्ण, फायरिंग में युवक की मौत से आक्रोशित लोगों की पुलिस से झड़प - Firing In Chapra

बिहार के सारण में चुनाव बाद बवाल, गोलीबारी में एक की मौत, 2 दिन के लिए इंटरनेट बंद - Firing In Chapra

'सेल्फ डिफेंस में गोलियां तो चलेंगी हीं..' छपरा गोलीकांड पर बोले राजीव प्रताप रूडी - Rajiv Pratap Rudy

'जब-जब लालू परिवार चुनाव लड़ा है, तब-तब उन्माद फैला', छपरा में गोलीबारी पर JDU-BJP ने की जांच की मांग - NDA On Election Rivalry In Chapra

ABOUT THE AUTHOR

...view details