संभल :बीते24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में DIG और SP सहित पुलिसकर्मियों के काफिले पर पथराव करने में शामिल एक महिला पत्थरबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला हिंसा के बाद से जगह बदल-बदल कर छुप रही थी. आखिरकार पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
संभल के SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर को हुई हिंसा में करीब 12 बजे जब पुलिस उपद्रवियों को खदेड़ रही थी तभी नखासा थाना इलाके के मोहल्ला हिन्दूपुरा खेड़ा क्षेत्र में छत से एक महिला ने पुलिस टीम पर पथराव किया गया. जिसका वीडियो बनाकर चिन्हित किया गया. यह महिला एक महीने तक इधर-उधर भागती रही है. उन्होंने बताया कि इसे पुलिस द्वारा असमोली थाना क्षेत्र में एक रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला को आज जेल भेजा जा रहा है, वहीं उन्होंने बताया कि अन्य महिलाओं को भी चिन्हित किया जा रहा है.