उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल हिंसा: कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुई जुमे की नमाज, हकीकत जानने के लिए सपा प्रतिनिधि मंडल करेगा दौरा - SAMBHAL VIOLENCE

संभल हिंसा: UP में जुमा की नमाज के चलते हाई अलर्ट.
संभल हिंसा: UP में जुमा की नमाज के चलते हाई अलर्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 6:13 AM IST

Updated : Nov 29, 2024, 7:35 PM IST

लखनऊ:संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट शुक्रवार को पेश होनी थी. लेकिन अब इसके लिए 8 जनवरी की तिथि तय की गई है. वहीं हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले आधी रात UP सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है. इसी क्रम में यूपी पुलिस ने आज होने वाली जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरों को संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. खासकर सम्भल और उसके आसपास जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों की पुलिस यह सुनिश्चित करे कि नमाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या रोजाना या फिर हर जुमा की ही तरह हो. कहीं भी अतिरिक्त जमावड़ा न होने पाए. इसके अलावा क्षेत्र में बाहरी लोगों के आवागमन पर भी नजर रखी जाए. धर्मगुरुओं और पीस कमेटी के सदस्यों से बातचीत कर ली जाए. डीजीपी ने पुलिस को ड्रोन से संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया की भी सख्त मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी के निर्देशानुसार, मुख्यालय और जिले स्तर पर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर नजर रखी जाए. किसी भी अफवाह का तत्काल खंडन करने के साथ ही उस अकाउंट को ब्लॉक करवाते हुए पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए.

LIVE FEED

7:32 PM, 29 Nov 2024 (IST)

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल करेगा संभल का दौरा

संभल जामा मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने संभल का दौरा करने का फैसला लिया है. 30 नवंबर को सपा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संभल पहुंचेगा. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे करेंगे. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सांसद हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन, जियाउर रहमान बर्क, नीरज मौर्य और विधायक कमाल अख्तर, रविदास मल्होत्रा, नवाब इकबाल महमूद, पिंकी सिंह यादव भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. सपा की ओर से जारी पत्र के अनुसार, प्रतिनिधि मंडल संभल के स्थानीय लोगों से बातचीत करने के साथ हिंसा की स्थिति पर जानकारी इकट्ठा करेगा. प्रतिनिधिमंडल द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी.

हिंदू पक्ष का आरोप है कि यह मस्जिद एक समय में हरिहर मंदिर थी, जिसे मुगलों ने गिरवाकर मस्जिद का निर्माण कराया. इसी विवाद को लेकर हिंदू पक्ष ने अदालत में याचिका दायर की थी. जिसके बाद निचली अदालत ने मस्जिद का सर्वे करवाने का आदेश दिया था. इस सर्वे को लेकर हिंसा भड़क गई, जिसमें पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पुलिस के एक डिप्टी एसपी को भी गोली लगी. इस घटना के बाद अब समाजवादी पार्टी की ओर से संभल में स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रतिनिधिमंडल का दौरा किया जा रहा है.

4:32 PM, 29 Nov 2024 (IST)

मिर्जापुर में मस्जिदों के पास ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी

मिर्जापुर: सम्भल हिंसा के बाद मिर्जापुर पुलिस अलर्ट रही. जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रखी गई थी.मस्जिद के आसपास के मोहल्ले में ड्रोन से निगरानी की गई. जुमे के नमाज़ के पहले पुलिस पैदल गस्त भी की थी. अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि जुमे के नमाज़ को लेकर पुलिस मस्जिदों के पास लगाई गई थी ड्रोन से भी निगरानी की गई है. शांति पूर्ण जुमे की नमाज संम्पन्न हो गई है. संभल की घटना के बाद वाराणसी के ज्ञानवापी में सकुशल जुम्मे की नमाज संपन्न हुई . आगरा की जामा मस्जिद में सकुशल जुम्मे की नमाज संपन्न हुई। जामा मस्जिद का भी कोर्ट में मामला चल रहा है।

2:57 PM, 29 Nov 2024 (IST)

मंडल आयु्क्त बोले-दोनों समुदायों के लोगों को मिला सहयोग

संभल में हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर थी. शाही जामा मस्जिद समेत पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस दौरान जिले की सभी मस्जिदों के बाहर सुरक्षा बल तैनात थे. वहीं आलाधिकारी भी पूरी नजर बनाए हुए थे. मंडल आयुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि जिले समेत पूरे मंडल में शांतिपूर्वक नमाज संपन्न हो गई. दोनों समुदायों के लोगों ने विशेष सहयोग दिया.

संभल में सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न. (Video Credit; ETV Bharat)

11:41 AM, 29 Nov 2024 (IST)

शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट अब 8 जनवरी को कोर्ट में पेश होगी

संभल :संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट शुक्रवार को पेश होनी थी. लेकिन अब इसके लिए 8 जनवरी की तिथि तय की गई है. बता दें कि शाही जामा मस्जिद का सर्वे 19 और 24 नवंबर को हुआ था. 24 को ही हिंसा भड़क उठी थी. कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट आज पेश होनी थी, लेकिन अब इसके लिए नई तिथि लग गई है.

संभल कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश करने की तिथि बदल गई है. (Video Credit; ETV Bharat)

10:14 AM, 29 Nov 2024 (IST)

संभल जिला कोर्ट में आज पेश होगी सर्वे रिपोर्ट, भारी पुलिस बल तैनात

संभल: शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पूरे जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है. वहीं चंदौसी जिला अदालत में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारी फोर्स तैनात है और आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है. बता दें कि शाही जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट आज ही पेश की जानी है.

संभल में भारी पुलिस बल की तैनाती. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:29 AM, 29 Nov 2024 (IST)

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले आधी रात UP सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया

लखनऊ:संभल हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले आधी रात UP सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने संभल में हाल ही में हुई हिंसा की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया है. आयोग की अध्यक्षता रिटायर्ड हाईकोर्ट जज डीके अरोड़ा करेंगे. आयोग को हिंसा के कारणों और संबंधित पहलुओं की गहन जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आयोग को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है ताकि उसको कोर्ट के समक्ष पेश किया जा सके. संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए दंगे के बाद सरकार पर अनेक तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. सरकार का कहना है कि यह सुंयोजित हिंसा है. दूसरी ओर विपक्ष का रहा है कि हिंदूवादी संगठनों ने सर्वे के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए, जिसकी वजह से हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आयोग आधा दर्जन बिंदुओं पर इस पूरे मामले की जांच करेगा. जिसके आधार पर गृह विभाग को इस संबंध में रिपोर्ट पेश की जाएगी. इस रिपोर्ट के आधार परहाई कोर्ट मौके का पर्यवेक्षण करेगा. इसके बाद संबंधित फैसला दिया जाएगा. संभल में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई है. हिंदू संगठनों का दावा है कि संभल की जामा मस्जिद में हिंदू मंदिर के अवशेष हैं. अदालत के आदेश के बाद इस संबंध में सर्वे किया जा रहा था. इस सर्वे के दौरान हिंसा हुई. इसी बावल में पांच लोग की मौत हुई और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसके बाद में संभाल के इस पूरे मामले पर जबरदस्त राजनीति जारी है.इस पर बहस हो रही है. विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है.

UP सरकार ने न्यायिक आयोग का किया गठन (Photo Credit; ETV Bharat)

8:25 AM, 29 Nov 2024 (IST)

सहारनपुर में जमीयत का बड़ा ऐलान, संभल हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा, केस भी लड़ेगी

सहारनपुर :संभल में हुई घटना पर इस्लामिक संगठन भी मुखर हो गए हैं. जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने संभल हिंसा की निंदा की है. साथ ही मारे गए युवकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने का एलान किया है. कहा है कि घायलों के इलाज के लिए भी जमीयत मदद का हाथ बढ़ाएगी. जमीयत अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि संभल में पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया अमानवीय अपराध किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. हम इसके खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे और पीड़ितों व गिरफ्तार किए गए निर्दोषों को न्याय दिलाएंगे. साथ ही संभल, अमरोहा व मुरादाबाद तीनों जिलों के पदाधिकारियों पर आधारित एक राहत समिति का भी गठन किया गया है. जिसका संयोजक संभल जमीयत अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद शाहिद को बनाया गया है. मौलाना मदनी ने कहा कि विचार-विमर्श के बाद पीड़ितों को न्याय दिलाने में मदद के लिए कानूनी समिति भी बनाई जाएगी. वहीं, जमीयत महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन काजमी ने बताया कि उन्होंने टीएमयू यूनिवर्सिटी अस्पताल में घायलों के परिजनों से मुलाकात की. आरोप लगाया कि घायलों के पैरों में बेड़ियां डाल दी गई हैं. पुलिस घायलों पर बयान बदलने का दबाव बना रही है.

8:21 AM, 29 Nov 2024 (IST)

आगरा में अलर्ट, चप्पे चप्पे पर निगरानी

आगरा :ताजनगरी मेंजुमे की नमाज की वजह से अलर्ट जारी किया गया है. सम्भल की घटना के बाद अब शुक्रवार को आगरा पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में अलर्ट किया है. हर जोन में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. हर थाना क्षेत्र के दो से तीन संवेदनशील स्थलों पर पुलिस तैनात रहेगी. इसके साथ ही जिले में एलआईयू निगरानी बढ़ाई गई है. आगरा कमिश्नरेट पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.
बता दें कि संभल की हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट किया गया है. जिसके चलते शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज होगी. इस बारे में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी. इसके अलावा सौ से अधिक स्थान पर पुलिस तैनात की गई है. एसीपी और थाना प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे. पुलिस लाइन मैदान में दंगा नियंत्रण का रिहर्सल भी किया गया है. इसमें समस्त पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है. शुक्रवार सुबह से ही हर क्षेत्र में पुलिस की निगरानी रहेगी. पुलिस की निगरानी मिश्रित आबादी क्षेत्र में रहेगी. हर थाना प्रभारी निरीक्षक को अलर्ट कर दिया है.

Last Updated : Nov 29, 2024, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details