संभल: यूपी के संभल में हिंसा के बाद 3 दिसंबर को पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था. इसमें पुलिस को पाकिस्तान और USA के कारतूस बरामद हुए थे. उसके बाद एक बार फिर बुधवार को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सुबह करीब 8:30 बजे से पुलिस ने सर्च अभियान को शुरू किया. फॉरेंसिक टीम के अलावा खुफिया एजेंसी और नगर पालिका की टीम सर्च अभियान में जुटी हुई है.
संभल में जामा मस्जिद के पीछे जिस जगह पर 24 नवंबर को हिंसा हुई थी, उसी इलाके में पुलिस नाले और नालियों की सफाई करा रही है. क्योंकि, बीते मंगलवार को नालियों की सफाई के दौरान ही पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर कारतूस बरामद करने का दावा किया था. अब ऐसे में जिस तरह से पुलिस को पाकिस्तान के कारतूस मिले हैं, पुलिस प्रशासन की जांच पड़ताल और तेज हो गई है.