झांसीः सांसद अनुराग शर्मा ने बुधवार को संसद भवन में झांसी के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों की सुविधा, नई ट्रेनों के संचालन और यात्री सुविधाओं के विस्तार के संबंध में विस्तृत चर्चा की. सांसद ने क्षेत्र की जनता की रेलवे से जुड़ी जरूरतों और उनकी लंबे समय से की जा रही मांगों को प्राथमिकता देते हुए जनहित में अनेक मुद्दों को सामने रखा. झांसी सांसद अनुराग शर्मा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन और ललितपुर रेलवे स्टेशन पर कोच वाशिंग पिट लाइन और स्टेबलिंग लाइन के निर्माण को मंजूरी देने और इसके लिए आवश्यक बजट आवंटित करने की मांग की.
साथ ही झांसी से लखनऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों तक तीव्रगामी ट्रेनों के संचालन की मांग की. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) से झांसी होते हुए लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस और झांसी से बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का अनुरोध किया. इसके अलावा, झांसी से बीना और झांसी से खजुराहो के बीच मेमू ट्रेनों के संचालन का विस्तार कर क्षेत्रीय यात्रियों को और अधिक विकल्प उपलब्ध कराने की मांग की गई.
झांसी लोकसभा क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांगों को संसद भवन में प्रमुखता से उठाया। संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने, नई ट्रेनों के संचालन, एवं क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता पर जोर दिया।
— Anurag Sharma M.P. (@AnuraagJhansi) December 4, 2024
साथ ही, मध्य प्रदेश की… pic.twitter.com/1sBpovMZxU
झांसी मंडल में रेलवे सेवाओं में बड़ा सुधारः सांसद ने रेलवे क्षेत्र में झांसी को पिछले वर्षों में मिली ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए इन विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के मार्गदर्शन में झांसी मंडल में रेलवे सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ है, जिसमें रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, नई ट्रेनों की शुरुआत और यात्री सुविधाओं के विस्तार जैसे कदम शामिल हैं. सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी मंडल में रेलवे सेवाओं को सुदृढ़ करने और विकास को गति देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए इन योजनाओं का क्रियान्वयन जरूरी है और इससे झांसी और आसपास के क्षेत्रों का विकास नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.