ETV Bharat / state

सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी मंडल के प्रमुख स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई

झांसी सांसद ने लोकसभा में झांसी मंडल से नई ट्रेनें चलाए जाने और रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की रखी मांग

सांसद अनुराग शर्मा
सांसद अनुराग शर्मा (Photo Credit; Sansad TV)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 8 hours ago

झांसीः सांसद अनुराग शर्मा ने बुधवार को संसद भवन में झांसी के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों की सुविधा, नई ट्रेनों के संचालन और यात्री सुविधाओं के विस्तार के संबंध में विस्तृत चर्चा की. सांसद ने क्षेत्र की जनता की रेलवे से जुड़ी जरूरतों और उनकी लंबे समय से की जा रही मांगों को प्राथमिकता देते हुए जनहित में अनेक मुद्दों को सामने रखा. झांसी सांसद अनुराग शर्मा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन और ललितपुर रेलवे स्टेशन पर कोच वाशिंग पिट लाइन और स्टेबलिंग लाइन के निर्माण को मंजूरी देने और इसके लिए आवश्यक बजट आवंटित करने की मांग की.

साथ ही झांसी से लखनऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों तक तीव्रगामी ट्रेनों के संचालन की मांग की. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) से झांसी होते हुए लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस और झांसी से बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का अनुरोध किया. इसके अलावा, झांसी से बीना और झांसी से खजुराहो के बीच मेमू ट्रेनों के संचालन का विस्तार कर क्षेत्रीय यात्रियों को और अधिक विकल्प उपलब्ध कराने की मांग की गई.

इन ट्रेन के ठहराव की रखी मांगः सांसद ने झांसी मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने ललितपुर रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस (16031/16032), रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन (12155/12156), केरला एक्सप्रेस (12625/12626), और गोवा एक्सप्रेस (12780/12779) जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव का अनुरोध किया. तालबेहट रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस (11077/11078), मालवा एक्सप्रेस (12920/12919) और उत्कल एक्सप्रेस (18477/18478) के ठहराव की मांग की गई. इसी प्रकार जाखलौन रेलवे स्टेशन पर दादर-अमृतसर एक्सप्रेस (11058/11057), छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237/18238) और साबरमती एक्सप्रेस (19165/19166, 19167/19168) के ठहराव का प्रस्ताव रखा गया. उन्होंने धौर्रा रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस और महामाना एक्सप्रेस तथा बबीना रेलवे स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, और उत्कल एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. बरुआसागर रेलवे स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस (11107/11108) और चिरगांव रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी मेल (11123/11124) के ठहराव की आवश्यकता भी उठाई गई.

झांसी मंडल में रेलवे सेवाओं में बड़ा सुधारः सांसद ने रेलवे क्षेत्र में झांसी को पिछले वर्षों में मिली ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए इन विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के मार्गदर्शन में झांसी मंडल में रेलवे सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ है, जिसमें रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, नई ट्रेनों की शुरुआत और यात्री सुविधाओं के विस्तार जैसे कदम शामिल हैं. सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी मंडल में रेलवे सेवाओं को सुदृढ़ करने और विकास को गति देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए इन योजनाओं का क्रियान्वयन जरूरी है और इससे झांसी और आसपास के क्षेत्रों का विकास नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.

इसे भी पढ़ें-झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: उच्चस्तरीय जांच की मांग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

झांसीः सांसद अनुराग शर्मा ने बुधवार को संसद भवन में झांसी के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों की सुविधा, नई ट्रेनों के संचालन और यात्री सुविधाओं के विस्तार के संबंध में विस्तृत चर्चा की. सांसद ने क्षेत्र की जनता की रेलवे से जुड़ी जरूरतों और उनकी लंबे समय से की जा रही मांगों को प्राथमिकता देते हुए जनहित में अनेक मुद्दों को सामने रखा. झांसी सांसद अनुराग शर्मा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन और ललितपुर रेलवे स्टेशन पर कोच वाशिंग पिट लाइन और स्टेबलिंग लाइन के निर्माण को मंजूरी देने और इसके लिए आवश्यक बजट आवंटित करने की मांग की.

साथ ही झांसी से लखनऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों तक तीव्रगामी ट्रेनों के संचालन की मांग की. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) से झांसी होते हुए लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस और झांसी से बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का अनुरोध किया. इसके अलावा, झांसी से बीना और झांसी से खजुराहो के बीच मेमू ट्रेनों के संचालन का विस्तार कर क्षेत्रीय यात्रियों को और अधिक विकल्प उपलब्ध कराने की मांग की गई.

इन ट्रेन के ठहराव की रखी मांगः सांसद ने झांसी मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने ललितपुर रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस (16031/16032), रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन (12155/12156), केरला एक्सप्रेस (12625/12626), और गोवा एक्सप्रेस (12780/12779) जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव का अनुरोध किया. तालबेहट रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस (11077/11078), मालवा एक्सप्रेस (12920/12919) और उत्कल एक्सप्रेस (18477/18478) के ठहराव की मांग की गई. इसी प्रकार जाखलौन रेलवे स्टेशन पर दादर-अमृतसर एक्सप्रेस (11058/11057), छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237/18238) और साबरमती एक्सप्रेस (19165/19166, 19167/19168) के ठहराव का प्रस्ताव रखा गया. उन्होंने धौर्रा रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस और महामाना एक्सप्रेस तथा बबीना रेलवे स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, और उत्कल एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. बरुआसागर रेलवे स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस (11107/11108) और चिरगांव रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी मेल (11123/11124) के ठहराव की आवश्यकता भी उठाई गई.

झांसी मंडल में रेलवे सेवाओं में बड़ा सुधारः सांसद ने रेलवे क्षेत्र में झांसी को पिछले वर्षों में मिली ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए इन विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के मार्गदर्शन में झांसी मंडल में रेलवे सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ है, जिसमें रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, नई ट्रेनों की शुरुआत और यात्री सुविधाओं के विस्तार जैसे कदम शामिल हैं. सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी मंडल में रेलवे सेवाओं को सुदृढ़ करने और विकास को गति देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए इन योजनाओं का क्रियान्वयन जरूरी है और इससे झांसी और आसपास के क्षेत्रों का विकास नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.

इसे भी पढ़ें-झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: उच्चस्तरीय जांच की मांग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.