संभल :संभल जल निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सरकारी योजनाओं की खूबियां बताने वाली लाखों किताबें सड़क पर फेंकवा दी गईं. जल मिशन योजना के करीब 1000 से अधिक बंडल सड़क किनारे पड़े होने का वीडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद डीएम के आदेश पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने किताबों को ट्रैक्टर ट्राली से भरवाकर बहजोई मुख्यालय भिजवाया है. वहीं मामला तूल पकड़ता देखे जल निगम के एई चर्चित चौधरी मीडिया से भागते हुए नजर आए.
बताया गया कि डीएम संभल डॉ. राजेंद्र पेंसिया से किसी ने शिकायत की कि सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित ग्राम हसनपुर मुंजबता रोड पर सड़क किनारे जल निगम ने किताबों के सैकड़ों बंडल सड़क किनारे फेंकवा दिए हैं. इस शिकायत पर डीएम ने एसडीएम संभल विनय कुमार मिश्रा सहित तहसील प्रशासन को मौके पर भेजा. जहां पहले से मौजूद जल निगम के अधिकारियों को एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाई. इसके बाद एसडीएम ने नगर पालिका कर्मचारियों को बुलाकर किताबें और पानी की किटों के पैकेट ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से बहजोई भिजवाए.