उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में जल निगम की लापरवाही; सड़क पर फेंक दी गईं योजनाओं की खूबियां बताने वाली लाखों किताबें, FIR दर्ज - Negligence of Sambhal Jal Nigam

सीएम योगी आदित्यनाथ की तमाम सख्ती के बावजूद यूपी के अधिकारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है. ताजा मामले में संभल के जल निगम की घोर लापरवाही सामने आई है. जनता के टैक्स से छपी लाखों किताबें जल निगम के अधिकारियों ने सड़क पर फेंकवा दी. डीएम ने जल निगम के सहायक अभियंता के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिये.

सड़क किनारे पड़ीं किताबें.
सड़क किनारे पड़ीं किताबें. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 8:07 PM IST

संभल जल निगम की बड़ी लापरवाही. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)

संभल :संभल जल निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सरकारी योजनाओं की खूबियां बताने वाली लाखों किताबें सड़क पर फेंकवा दी गईं. जल मिशन योजना के करीब 1000 से अधिक बंडल सड़क किनारे पड़े होने का वीडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद डीएम के आदेश पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने किताबों को ट्रैक्टर ट्राली से भरवाकर बहजोई मुख्यालय भिजवाया है. वहीं मामला तूल पकड़ता देखे जल निगम के एई चर्चित चौधरी मीडिया से भागते हुए नजर आए.

सड़क किनारे फेंकी गई किताबें उठवाते एसडीएम व अन्य अधिकारी. (Photo Credit: ETV Bharat)



बताया गया कि डीएम संभल डॉ. राजेंद्र पेंसिया से किसी ने शिकायत की कि सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित ग्राम हसनपुर मुंजबता रोड पर सड़क किनारे जल निगम ने किताबों के सैकड़ों बंडल सड़क किनारे फेंकवा दिए हैं. इस शिकायत पर डीएम ने एसडीएम संभल विनय कुमार मिश्रा सहित तहसील प्रशासन को मौके पर भेजा. जहां पहले से मौजूद जल निगम के अधिकारियों को एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाई. इसके बाद एसडीएम ने नगर पालिका कर्मचारियों को बुलाकर किताबें और पानी की किटों के पैकेट ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से बहजोई भिजवाए.

जांच करने पहुंचे अधिकारी. (Photo Credit: ETV Bharat)

सभासद वेद प्रकाश ने बताया कि जल निगम की किताबें कई माह से सड़क पर कूड़े के ढेर में पड़ी हुई थीं. यह किताबें आम लोगों में बांटी जानी थीं. बताया जा रहा है कि हर घर नल योजना के तहत जल निगम की करीब 1000 से अधिक किताबों के बंडल सड़क पर काफी समय से पड़े थे. इन बंडलों में लाखों की तादात में किताबें थीं. जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो चस्पा हैं. बहरहाला संभल जल निगम सरकार की योजनाओं पर पलीता लगा रहा है. डीएम ने जल निगम के सहायक अभियंता के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिये.

यह भी पढ़ें : मिट्टी की खोदाई के दौरान खेत में मिला 18वीं शताब्दी का खजाना, ठेकेदार लेकर भागा, गांव पहुंचे अफसर

यह भी पढ़ें : एसीएमओ की फिसली जुबान, बोले-ऐसा कोई विभाग नहीं जहां सुविधा शुल्क न लिया जाता हो, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details