संभल: पूरा देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर याद कर रहा है मगर, यूपी के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की अलग ही नौटंकी देखने को मिली. यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे खड़े होकर उन्हें देश में घटित हो रही घटनाओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से राष्ट्रपिता के विचारों को देश में लागू कराने की मांग की है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई जा रही है. संभल जिले में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर याद किया गया. सभी सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. वहीं संभल जिले के चंदौसी इलाके में गांधी जयंती को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में मनाया.
सपा कार्यकर्ता चंदौसी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचे और उनको अपना दर्द सुनाया. सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को संबोधित ज्ञापन पढ़कर सुनाया. सपा नेता तनवीर अहमद ने बापू से कहा कि देश के हालात बहुत खराब हैं. दलित और अल्पसंख्यक वर्ग पर सबसे अधिक अत्याचार और शोषण हो रहा है. सरकार उनकी सुन नहीं रही. ऐसे में वह जाएं तो कहां जाएं.