उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने भरी हुंकार, उत्तराखंड की दो सीटों को जीतने का किया दावा - लोकसभा चुनाव 2024

SP Workers Conference in Kashipur काशीपुर में एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन के तहत समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरी. इस दौरान सपा के पदाधिकारियों ने उधमसिंह नगर नैनीताल और हरिद्वार लोकसभा सीटों चुनाव लड़ने के साथ जीत हासिल करने का दावा किया.

Samajwadi Party Uttarakhand
समाजवादी पार्टी उत्तराखंड

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 29, 2024, 3:19 PM IST

काशीपुर: लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी कभी भी बज सकती है. ऐसे में अभी से ही राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. सपा यानी समाजवादी पार्टी भी अपनी पैठ जमाने की जुगत में है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सपा के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने शिरकत की. जहां उन्होंने शाहिद मंसूरी को पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति की. साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं को अहम टिप्स दिए.

दरअसल, काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड पर स्थित एक रिसोर्ट में समाजवादी पार्टी उत्तराखंड का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन या अकेले दम पर चुनाव लड़ने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीटों पर गठबंधन हो चुका है. जबकि, उत्तराखंड में जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी कि पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी या अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि गरीब और मजदूरों का शोषण हो रहा है. किसानों का दिन रात आंदोलन चल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. देश में महंगाई आसमान छू रही है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नारे 'सभी को न्याय मिले और सभी को रोजगार मिले' पर सब मिलकर काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जो निर्दोष हैं, उनके खिलाफ अन्याय नहीं होना चाहिए. जो लोग दोषी नहीं हैं, उन्हें जल्द से जल्द छोड़ना चाहिए.

उधमसिंह नगर नैनीताल और हरिद्वार लोकसभा सीटों पर सपा का फोकस:शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन में किसी भी तरह की कोई दरार नहीं है. संगठन अच्छी तरीके से अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी उधमसिंह नगर नैनीताल और हरिद्वार लोकसभा सीटों पर पूरी तरीके से फोकस कर रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 80 में से 60 सीटों पर जीत की उम्मीद पार्टी कर रही है. वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच मनमुटाव पर उन्होंने कहा कि उनके बीच किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है.

सीबीआई और ईडी के छापेमारी पर शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि यह सब जनता देख रही है. वो जल्दी ही लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. वहीं, सपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शाहिद मंसूरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति बहुत मजबूत होने वाली है. पार्टी पूरी तन्मयता के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी. जिस तरह से जनता समाजवादी पार्टी के साथ तेजी से जुड़ रही है, उससे प्रतीत होता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी नैनीताल उधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details