उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव में कांग्रेस को तीन सीट देकर दूसरे राज्यों में जनाधार बढ़ाने की अखिलेश की रणनीति - UP By elections Seat Sharing - UP BY ELECTIONS SEAT SHARING

समाजवादी पार्टी यूपी की दस सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में तीन सीटें कांग्रेस को देने पर सहमत हो गयी है. दूसरे राज्यों में जनाधार बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव हर संभव कोशिश कर रहे हैं, ताकि सपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल सके

Etv Bharat
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 3:16 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी कांग्रेस को तीन सीटों पर देने को राजी हो गई है. इसके बाद यूपी में कांग्रेस को सीट देकर समाजवादी पार्टी दूसरे राज्यों में भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से सीट शेयरिंग के फार्मूले पर बातचीत करेगी. अखिलेश की कोशिश है कि समाजवादी पार्टी को जो 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बड़ी पार्टी का दर्जा मिला है. ऐसे में दूसरे राज्यों की विधानसभा चुनाव में उसे न सिर्फ सीट मिले, बल्कि चुनाव में अच्छा वोट पाकर गठबंधन दलों के साथ उसका मत प्रतिशत बढ़े और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी समाजवादी पार्टी को मिल सके.

समाजवादी पार्टी यूपी की दस सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में तीन सीटें कांग्रेस को देने पर सहमत हो चुकी है. इनमें अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट और मिजार्पुर की मंझवाँ सीट शामिल है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सफलता उनकी पार्टी को मिली है. पिछड़े दलित अल्पसंख्यक फार्मूले के आधार पर चुनाव मैदान में उतरी समाजवादी पार्टी को अब तक का सबसे शानदार परफॉर्मेंस के आधार पर 33% से अधिक वोट मिले हैं, जबकि उन्हें 37 सीटों पर जीत दर्ज हुई है.

देश की समाजवादी पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है, लेकिन अखिलेश यादव को अभी अन्य चुनावी राज्यों में अपना वोट बैंक बढ़ाना होगा. इसे ध्यान में रखते हुए अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के साथ-साथ अन्य जिन राज्यों में चुनाव होने हैं जैसे कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भी कांग्रेस पार्टी के साथ सीट शेयरिंग के फार्मूले पर बातचीत की है. जो सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी यूपी में कांग्रेस को तीन सीट देने पर सहमति जाता चुकी है. जबकि कांग्रेस पार्टी अन्य चुनावी राज्यों में भी जहां-जहां समाजवादी पार्टी की स्थिति विधानसभा सीटों पर मजबूत है, वहां पर सीट देने की बात कह रही है.

अखिलेश की कोशिश है कि अन्य राज्यों में भी समाजवादी पार्टी को जो भी वोट मिलेगा, उसके आधार पर उनका वोट बैंक फिशर में वृद्धि होगी और अन्य राज्यों में मिले वोट के आधार पर समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल सकेगा. समाजवादी पार्टी को मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ राजस्थान हरियाणा जैसे राज्यों में करीब आधा दर्जन सीटों पर अच्छा जानदार बताया जाता है और समाजवादी पार्टी इन राज्यों में 5 से 7 सीटों पर मजबूत स्थिति अपनी बताती रही है. ऐसे में महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में भी अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग चाहते हैं.

2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी चुनाव हुए थे, लेकिन कांग्रेस के साथ बात नहीं बनी थी. समाजवादी पार्टी को अलग चुनाव लड़ना पड़ा था. हालांकि समाजवादी पार्टी को उसमें सफलता नहीं मिल पाई थी. अब जब कांग्रेस का गठबंधन समाजवादी पार्टी के साथ है और यूपी में उन्हें बड़ी जीत मिल चुकी है, तो दोनों दलों के वोट बैंक को एग्जिट करते हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश दोनों दलों की तरफ से की जा रही है. इससे दोनों दलों का वोट परसेंटेज बढ़ाया जा सकेगा.

वहीं अन्य राज्यों में चुनावी माहौल बनाने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों का शुक्रवार को मुंबई में अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया. मुम्बई इकाई के अध्यक्ष अबु आसिम ने यह कार्यक्रम रखा है. सपा के दो दर्जन से सांसद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. हालांकि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व डिम्पल यादव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चंद कहते हैं कि यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव और अन्य जो विधानसभा चुनाव जिन राज्यों में होने हैं. वहां पर सीट शेयरिंग के फार्मूले पर पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच बातचीत होनी है और जल्दी इस विषय पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में है. ऐसी स्थिति में जहां भी चुनाव होंगे दोनों दल मिलकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेंगे.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम पर विवादों का साया, प्रतिबंध के मानक पर बैकफुट पर सरकार, भूमि मालिक ने दी घुड़की, विपक्ष ने भी घेरा - Sainya Dham construction dispute

ABOUT THE AUTHOR

...view details