लखनऊ:समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 7 साल के भाजपा सरकार में कानून का राज जैसा कुछ भी नहीं रह गया है. मुख्यमंत्री पुलिस बल को आधुनिक बनाने का दावा भले पेश करें, पर हकीकत में यह दिखावे से अधिक कुछ नहीं. इस भाजपा सरकार ने समाजवादी सरकार के समय अत्याधुनिक पुलिस रेस्पांस सिस्टम को बदले की भावना से ध्वस्त कर दिया उससे पुलिस बल को तकनीकी रूप से स्मार्ट, दक्ष एवं सक्षम बनाने की क्या उम्मीद की जा सकती है? मुख्यमंत्री का अपराध नियंत्रण का दावा झूठा साबित हो चुका है. भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. अपराधी बेलगाम है. दिनदहाड़े गोलियां चल रही है. हत्याएं हो रही है. अराजकता चरम पर है. भाजपा सरकार कानून व्यवस्था सम्हालने में विफल है. भाजपा के कार्यकर्ता और नेता अराजकता पर उतारू हैं. पिछले दिनों बरेली में दो पक्षों के बीच खुलेआम गोलियां तड़तड़ायी. भाजपा सरकार के अन्याय, अत्याचार से जनता त्रस्त है. लोगों में आक्रोश है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा जनता से बदला लेने पर उतारू है. सरकार का पुलिस पर नियंत्रण नहीं है. फिरोजाबाद में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद जनाक्रोश सड़कों पर आ गया. हालात बेकाबू हो गये. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह पंगु दिखाई दिया. मथुरा में छाता के पूर्व चेयरमैन के भाई की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी. जरीफनगर में बदमाशों ने पांच वर्षीय मासूम का अपहरण कर लिया. भाजपा सरकार में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है.