अलीगढ़: जिले में शुक्रवार यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई. यहां एक खड़े ट्रक में पीछे से एक पिकअप वाहन घुस गया. पिकअप में सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान पिकअप मालिक वीरेंद्र निवासी राजस्थान और ड्राइवर सौरभ निवासी कासगंज के रूप में हुई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मृतकों के रिश्तेदार राजेश कुमार ने हादसे के लिए कंटेनर चालक को जिम्मेदार ठहराया. राजेश ने बताया कि कंटेनर ट्रक को बीच सड़क पर रोका गया था. जबकि, कोहरा अत्यधिक घना था. इसी कारण पिकअप चालक ट्रक को देख नहीं सका और यह भयानक हादसा हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप और कंटेनर ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया.
इसे भी पढ़ें - कानपुर-सागर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पिकअप से टकराकर कार पलटी, महिला की मौत, तीन घायल - KANPUR NEWS
वहीं, पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कंटेनर ट्रक चालक ने वाहन को सड़क पर क्यों रोका. वीरेंद्र और सौरभ दोनों अपने परिवारों के लिए सहारा थे. परिजनों ने प्रशासन से इस मामले में दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
थाना प्रभारी विजय कांत शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा कंटेनर चालक के खिलाफ तहरीर मिली है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. वाहन चालकों से अपील है कि वे कोहरे के दौरान सड़क पर विशेष सतर्कता बरतें. वाहन धीमी गति से चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
यह भी पढ़ें - यूपी में रफ्तार का कहर: कानपुर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत - KANPUR ROAD ACCIDENT