उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा- हर लोकसभा क्षेत्र में BJP के ढाई लाख वोट हुए कम, जानें वजह

गुरुवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण हर लोकसभा क्षेत्र में BJP के ढाई लाख से अधिक वोट कम हो गये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 6:38 PM IST

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव

लखनऊ:गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जाने की वजह से उत्तर प्रदेश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का ढाई लाख वोट कम हो चुके हैं.

60 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में शामिल हुए थे. पेपर लीक होने की वजह से उनके माता-पिता को मिला ले, तो लगभग 1 करोड़ 80 लाख लोग नाराज हैं. इस हिसाब से 80 लोकसभा सीटों में इनका बंटवारा करें, तो ढाई लाख से भी अधिक नाराज मतदाताओं की संख्या भाजपा से नाराज हैं. ये वोट अब बीजेपी को नहीं मिलेंगे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीबीआई के समन को लेकर कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. सीबीआई को जवाब दे दिया गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पेपर लीक होना इस सरकार में आम बात हो गई है. कोई भी परीक्षा पारदर्शी तरीके से नहीं होती है.

इसका परिणाम है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान 60 लाख अभ्यर्थियों के सपने टूट गए. बात केवल 60 लाख अभ्यर्थियों की नहीं है. अगर केवल उनके माता-पिता को ले लिया जाए, तो यह संख्या करीब 1 करोड़ 80 लाख मतदाताओं तक पहुंचती है. इस हिसाब से हर लोकसभा सीट मेंभारतीय जनता पार्टी से नाराज ढाई लाख वोटर हो गया है, जो लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखा देगा.

अखिलेश यादव ने सीबीआई से मिले वारंट को लेकर कहा है कि पहले भी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग दबाव डालने के लिए किया जाता रहा है. इस बार भी ऐसा किया जा रहा है. हमने सीबीआई को वारंट का जवाब दे दिया है. संभव है कि वे इस जवाब से संतुष्ट होंगे. मगर भारतीय जनता पार्टी कोष के कृतियों का जवाब जनता लोकसभा चुनाव में जरूर दे देगी.

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षाः बारहवीं कक्षा के जीव विज्ञान-गणित का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details