लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही अपने फैसलों के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं. मुरादाबाद का मामला हो या फिर रामपुर का. फैसला लेना और फिर उसे पलटना कोई अच्छी बात नहीं है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विगत विधानसभा चुनावों में भी कई सीटों पर यह रुख अपनाते रहे हैं. पार्टी के दो-दो नेताओं को बुलाकर गुपचुप तरीके से सिंबल देना सपा प्रमुख की कार्यशैली में शुमार रहा है. पार्टी के भीतर भी कई नेता ऐसे फैसलों की दबी जुबान आलोचना करते हैं. कई बार कार्यकर्ता भी खुलकर विरोध में आ जाते हैं, जैसा रामपुर में देखने को मिला.
मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में भी एसटी हसन को प्रत्याशी बनाया था. 2019 में लोकसभा चुनावों में सपा-बसपा गठबंधन में वह 90 हजार से भी ज्यादा वोटों से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. हालांकि इस चुनाव में माहौल उनके अनुकूल नहीं माना जा रहा है. शायद इसीलिए सपा मुखिया को अपने पैर पीछे खींचने पड़े और बिजनौर जिले की मूल निवासी रुचि वीरा को प्रत्याशी बनाना पड़ा. स्थिति यह रही कि नामांकन दाखिले तक भी तस्वीर साफ नहीं हो पाई कि पार्टी का असल उम्मीदवार कौन है? दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए और खुद को सपा का उम्मीदवार बताते रहे. हालांकि रुचि वीरा ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें पार्टी का सिंबल देने के साथ ही एसटी हसन का सिंबल निरस्त करने का पत्र भी दिया था. वहीं दोपहर बाद एसटी हसन ने संकेत दिए कि पार्टी नेतृत्व की इच्छा अनुसार वह नाम वापसी भी कर सकते हैं.
यदि मुरादाबाद सीट पर समीकरणों और सपा की स्थिति के विषय में चर्चा करें तो पार्टी के सूत्र बताते हैं कि सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मो. आजम खान एसटी हसन से बेहद नाराज हैं. उन्होंने पिछले दिनों सीतापुर जेल में उनसे मिलने आए पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के सामने यह बात स्पष्ट कर दी थी. जिसके बाद यह माना जाने लगा था कि अखिलेश यादव आजम की बात नहीं टालेंगे और टिकट बदलेंगे. हालांकि जिस तरह से यह हुआ, वह किसी के भी गले नहीं उतर रहा है. एसटी हसन को यदि सपा टिकट नहीं भी देना चाहती थी तो वह उनसे बातचीत के माध्यम से यह कदम उठा सकते थे. मौजूदा सांसद का टिकट काटने से कहीं न कहीं पार्टी को नुकसान तो होगा ही. वैसे भी इस चुनाव में समीकरण 2019 से बिल्कुल अलग हैं और समाजवादी पार्टी के लिए यह चुनाव जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. वहीं एसटी हसन के समर्थक रुचि वीरा को बाहरी प्रत्याशी बताकर विरोध जता रहे हैं. दोनों प्रत्याशियों के मैदान में होने के कारण कहीं न कहीं इसका नुकसान भी सपा को ही उठाना पड़ सकता है.
बताया जाता है कि मुरादाबाद सीट पर एसटी हसन के लिए पार्टी के भीतर और आम जनता में भी माहौल बहुत सकारात्मक नहीं है. इसका कारण उनकी पिछले पांच साल निष्क्रियता को माना जाता है. बताया जाता है कि वह लोगों की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सके और पार्टी के भीतर भी उनकी पकड़ बहुत मजबूत नहीं है. वहीं भाजपा प्रत्याशी सर्वेश ने एसटी हसन को 2014 में भारी मतों से पराजित किया था. इस चुनाव में भी उनकी तैयारी अच्छी है. एसटी हसन पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर हैं और राजनीतिक रूप से लोगों की अपेक्षानुरूप सक्रिय नहीं रह पाए थे. वहीं समाजवादी पार्टी से राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाली रुचि वीरा को लेकर सकारात्मक थे. शायद इसीलिए अखिलेश ने उनके नाम का चयन किया है. 2014 में हुए विधानसभा के उपचुनाव में रुचि वीरा ने सपा के टिकट पर जीत हासिल की थी. 2019 में भी इन्होंने सपा के टिकट पर बदायूं से भाजपा की संघमित्रा मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. बाद में इनके पति निर्दलीय रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष रहे. फिर यह भी भाजपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं. 2022 में रुचि वीरा ने बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन इन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. रुचि वीरा वैश्य हैं और इनके पति जाट बिश्नोई समाज से आते हैं. मुरादाबाद संसदीय सीट की बढ़ापुर विधानसभा सीट बिजनौर जिले से आती है. रुचि वीरा बिजनौर की ही रहने वाली हैं.