मैनपुरी :उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को मैनपुरी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरों से स्वागत किया. अखिलेश यादव को आते देख लोगों ने रास्ते में फूलों से स्वागत किया और पार्टी के कार्यकताओं से मुलाकात की. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सपा ने डिंम्पल यादव को उम्मीदवार घोषित कर मैदान मे उतारा है. वहीं बीजेपी ने अभी तक कोई उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है. इस दौरान सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से मुलाकात की.
'भाजपा ने बड़े पैमाने पर बेइमानी की' :अखिलेश यादव ने कहा कि उस पर कोई चर्चा न करें, गठबंधन होगा और सीटों का भी बंटवारा अच्छा होगा. कोशिश होगी की भाजपा का सफाया उत्तर प्रदेश से हो. सभी पॉलिटिकल पार्टियां अपने कार्यक्रम कर रही हैं, जितना चुनाव करीब आयेगा सभी दल अपने तरीके से जनता के बीच जायेंगे. चंडीगढ़ में हुए मेयर के चुनाव पर उन्होंने कहा कि आज के समय पर कोई चीज छिपती नहीं है. वीडियो वायरल है, जिसमें आरोप यह लगा है कि वोट जो उनके सामने डाले गए थे उन वोटों को खराब करने का काम भी अधिकारियों ने किया. हमने आप ने यूपी का चुनाव देखा था किस तरह से बेइमानी भाजपा ने की थी और अगर बेइमानी इस स्तर पर होगी तो लोकतंत्र कहां तक सुरक्षित है. आज अगर मेयर का चुनाव जीतने के लिए यह तरीका अपना रहे हैं. इससे पहले यूपी में जितने चुनाव हुए उन सभी चुनावों में भाजपा ने बड़े पैमाने पर बेइमानी की. 2022 का चुनाव जनता ने समाजवादियों को जिताया था, लेकिन बेइमानी कर के रिजल्ट अपने पक्ष में कर लिया. आने वाले समय में पीडीए ही एनडीए को हराएगा, पीडीए ही भाजपा का सफाया करेगा.