उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में एक और सपा नेता मुश्किल में; विधायक जाहिद बेग के घर पर नौकरानी ने की आत्महत्या - Maid Suicide Bhadohi MLA House - MAID SUICIDE BHADOHI MLA HOUSE

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यान व डीआईजी ओम प्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.

Etv Bharat
सपा विधायक जाहिद बेग के घर पर नौकरानी ने की आत्महत्या. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 6:58 PM IST

भदोही: उत्तर प्रदेश में एक और समाजवादी पार्टी के नेता मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं. अयोध्या में किशोरी से गैंग रेप करने में सपा नेता मोईद खान इन दिनों जेल में बंद हैं. वहीं कन्नौज में नौकरी देने के बहाने किशोरी का शारीरिक शोषण करने के आरोप में सपा नेता नवाब सिंह यादव फंसे हैं. अब नया मामला भदोही में सामने आया है. यहां सपा विधायक जाहिग बेग के घर पर नौकरानी ने आत्महत्या कर ली.

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यान व डीआईजी ओम प्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.

भदोही क्षेत्र के मोहल्ला मालिकाना स्थित विधायक जाहिद बेग के आवास पर 18 वर्षीय युवती नाजिया पुत्री इमरान निवासी कांशीराम आवास कॉलोनी मामदेवपुर काम करती थी. वह विधायक के घर पर ही रहकर पिछले कई वर्षों से घरेलू कार्य करती थी.

मकान के सबसे ऊपर तल पर बने कमरे में दरवाजा बंद करके युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती के परिजन भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आ गए. क्षेत्राधिकारी भदोही व प्रशासनिक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःअमेठी में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, पानी भरने को लेकर हुआ था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details