लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में मिली अधिक सफलता के बाद अब अपने संगठन की मजबूती पर फोकस कर रही है. पार्टी के विस्तार की योजना के अंतर्गत समाजवादी पार्टी अब अपना सदस्यता अभियान चलाकर समाज के सभी वर्गों के नेताओं को जोड़ने का काम करेगी. इसको लेकर पार्टी की तरफ से जिलाध्यक्ष के साथ ही अन्य पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने नेताओं से कहा है कि अगर जो नेता सदस्यता अभियान में बेहतर परफॉर्मेंस करेंगे और सदस्य बनाने में रिकाॅर्ड बनाएंगे तो उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद सभी जिलाध्यक्षों व मंडलाध्यक्षों को पत्र लिखकर सदस्यता अभियान चलाए जाने के दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि मंडल बूथ स्तर तक समाज के सभी वर्ग खासकर पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज के लोगों को समाजवादी पार्टी के सदस्य बनाने का काम तेजी के साथ कराया जाए. साथ ही महिलाओं की भी अच्छी सहभागिता सदस्यता अभियान के अंतर्गत दिखाई दे, जिससे समाज में समाजवादी पार्टी में महिलाओं की भागीदारी का संदेश दिया जा सकेगा.
समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संगठन को मजबूत करने और सदस्यों के अभियान को तेजी से चलाए जाने की बात पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं नवनिर्वाचित सांसदों और पार्टी के विधायकों से कही है. साथ ही यह भी कहा गया है कि जिस क्षेत्र में जिस व्यक्ति के द्वारा सदस्यता अभियान में बेहतर परफॉर्मेंस दी जाएगी, उन नेताओं को संगठन में अलग-अलग फ्रंटल मोर्चे में जिम्मेदारी देने का काम किया जाएगा, जो व्यक्ति जितने सदस्य बनाएगी उसको उसी हिसाब से जिम्मेदारी दी जाएगी.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ, समाजवादी छात्र सभा, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड सहित तमाम अन्य फ्रंटल संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी से कहा है कि सदस्यता अभियान को एक लक्ष्य की तरह लिया जाए और इसको व्यापक रूप से करते हुए समाज के सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम किया जाए. जिसे समाजवादी पार्टी के संगठन को और मजबूत किया जा सकेगा. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने 'एक बूथ 10 यूथ' का भी नारा दिया है और इसके माध्यम से पार्टी युवाओं को भी सदस्यता अभियान के अंतर्गत जोड़ने का काम किया जाएगा. स्कूल, कॉलेज में भी सदस्यता अभियान चलाए जाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं.