लखनऊ :समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल देवेंद्र यादव रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. भजपा के प्रदेश मुख्यालय में दोपहर एटा लोकसभा क्षेत्र से कई बार के सांसद रहे देवेंद्र यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया. देवेंद्र को पार्टी में शामिल कराने में वर्तमान एटा सांसद कल्याण सिंह के पुत्र और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजवीर सिंह राजू भैया का महत्वपूर्ण योगदान है. भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मौके पर कहा कि देवेंद्र यादव के बीजेपी में ज्वाइन होने से ब्रज क्षेत्र में पार्टी की ताकत बहुत बढ़ेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि हमारी ताकत लगातार बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ सभी खड़े हुए नजर आ रहे हैं.
एटा से दो बार सांसद रहे 2019 में भी सपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले देवेंद्र यादव ने रविवार को bjp जॉइन की है. भारतीय जनता पार्टी इससे पहले मध्य प्रदेश में यादव मुख्यमंत्री बन चुकी है. हाल ही में यादव महासम्मेलन में उनका आना हुआ था. इस तरह से बीजेपी यादव वोट बैंक में सेंधमारी कर रही है. बसपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अनिल पांडेय भी bjp में शामिल हुए. वहीं सपा नेता संदीप पाल ने भी बीजेपी का दामन थामा.
ज्वाइनिंग के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस यूनिवर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा कोई नेता नहीं है. अमेठी और रायबरेली को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी चुनाव लड़ें या नहीं लड़ें, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगी. जिसमें रायबरेली और अमेठी भी शामिल है. ज्वाइनिंग के दौरान एटा से सांसद राजवीर सिंह राजू भैया, भारतीय जनता पार्टी के नेता और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे मौजूद रहे.
रायबरेली में बसपा नेता अंजली मौर्या बीजेपी में शामिल