सुल्तानपुर: सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर गुरुवार को एक होटल में कार्यकर्ताओं से भेंट की और पार्टी की समीक्षा और विस्तार को लेकर चर्चा की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस मुस्लिम वोट पर समाजवादी फोकस करती है. उस समाज ने भारतीय जनता पार्टी को दिया वोट. इससे घबराकर संभल घटना हुई. संभल हिंसा का जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव हैं. अरविंद राजभर ने कहा कि संभल हिंसा राजनीतिक स्तर से ग्रसित है. समाजवादी पार्टी ने माहौल खराब करने का निरंतर प्रयास किया है. संभल ही नहीं, जिस करहल की सीट से जीती है, वहां एक दलित बच्ची की हत्या मतदान के दिन कर दी गई. जब जांच हुई तो पता चला कि समाजवादी पार्टी के नेता ने हत्या किया था. घटना अगर उसको तूल दिया गया होता तो बड़ी घटना हो सकती थी.
उन्होंने कहा, सरकार का ध्यान भटकाने का प्रयास हमारे विपक्षी पार्टियों द्वारा हो रहा है. सरकार सोच रही छोटे बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिले. अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराकर श्रम कार्ड धारक के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पर ध्यान दे रही है. बेरोजगार युवा के लिए हमारी सरकार कुटीर उद्योग और लघु उद्योग को बढ़ावा देने की बात करती है तो विपक्षी पार्टियां उससे डायवर्ट करने का प्रयास करती हैं. जिन समाजवादी गुंडों द्वारा जमीन पर कब्ज़ा कर लिया गया था. अब उसकी जमीन को छुड़ाकर उस गरीब को दिया जा रहा है तो इससे विपक्षी पार्टियां आहत हैं. सबसे ज्यादा आहत समाजवादी और अखिलेश यादव आहत हैं. ऐसा माहौल न बने इसलिए वो छोटे मोटे दंगा कराकर कर रहे हैं.
मुस्लिम समाज के भाजपा को वोट देने से आहत सपा ने संभल में कराया दंगाः अरविंद राजभर - SUBHASPA NATIONAL GENERAL SECRETARY
सुल्तानपुर में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर संभल घटना पर दिया बड़ा बयान
अरविंद राजभर. (Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 5, 2024, 8:17 PM IST
|Updated : Dec 5, 2024, 9:02 PM IST
Last Updated : Dec 5, 2024, 9:02 PM IST