नई दिल्ली: दीपावली और छठ महापर्व जैसे त्योहारों के दौरान देशभर में लोगों की रेल यात्रा में अत्यधिक वृद्धि होती है. इस भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिसके अंतर्गत 25 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच दिल्ली एनसीआर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को प्लेटफार्म टिकट नहीं दिया जाएगा, ताकि प्लेटफार्म पर भीड़ को कम किया जा सके.
उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन के डीआरएम ऑफिस से जारी नोटिस के अनुसार, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार, गाजियाबाद और सराय रोहिल्ला स्टेशन के स्टेशन मैनेजर्स को आदेश दिया गया है कि वे उपरोक्त तिथियों के दौरान प्लेटफार्म टिकट बेचना रोक दें.
किसी विशेष वर्ग के लिए प्लेटफार्म टिकट:हालांकि, पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि उन लोगों को प्लेटफार्म टिकट दिया जा सकेगा, जो यात्रियों की सहायता के लिए आ रहे हैं. विशेषकर ऐसे लोग जो स्वयं की देखभाल करने में असमर्थ हैं. यह फैसला ऐसे यात्रियों के लिए एक राहत के रूप में देखा जा रहा है, जो अपनी देखरेख में असमर्थ हैं. जैसे वृद्ध, अशिक्षित, और महिलाएं.