हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी की साक्षी बनी गोल्डन गर्ल, 38वें नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मेडल - GOLD MEDAL IN 38TH NATIONAL GAMES

नेशनल गेम्स में हरियाणा का जलवा कायम है. भिवानी की साक्षी को बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल मिलने पर सभी तरफ से बधाईयां मिल रही है.

BOXER SAKSHI
38वें नेशनल गेम्स में साक्षी ने जीता गोल्ड मेडल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2025, 10:52 PM IST

भिवानीःगांव धनाना की बॉक्सर बेटी साक्षी एक बार फिर गोल्डन गर्ल बनी है. साक्षी ने सेना की तरफ से सर्विसेज टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 38वें नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. यह प्रतियोगिता 31 जनवरी से 7 फरवरी तक पिथौरागढ़ उत्तराखंड में आयोजित हुई थी. नेशनल गेम्स में साक्षी ने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले उन्होंने गोवा में 2023 में आयोजित नेशनल गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था.

अंतराष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकी है कई मेडलःसाक्षी हरियाणा के भिवानी जिले के धनाना गांव से हैं. साक्षी की जीत पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है. साक्षी भिवानी बॉक्सिंग क्लब में अभ्यास करती है. उनकी जीत पर उनके पिता मनोज कुमार, कोच जगदीश और कमल प्रधान ने बधाई दी है. उन्होंने बताया कि 2015 में साक्षी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप (ताइपे, ताइवान) में गोल्ड मेडल, 2017 और 2018 में यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.

लॉस एंजिल्स ओलंपिक में गोल्ड मेडल का सपनाःअब साक्षी का सबसे बड़ा सपना लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना है. इसके साथ ही, वह एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी देश को गौरवान्वित करना चाहती हैं. उनकी यह नई उपलब्धि भारतीय बॉक्सिंग में उनके मजबूत कद को दर्शाती है और उनकी मेहनत और समर्पण को साबित करती है.

ये भी पढ़ेंः

नेशनल गेम्स में हरियाणा के शूटर अनीष ने जीता गोल्ड, 25 मीटर रैपिड फायर में मिला पदक - NATIONAL GAMES 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details