जयपुर: सक्षम जयपुर अभियान के तहत गणतंत्र दिवस समारोह में 5 हजार से ज्यादा होनहार बेटियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए. वहीं 8 हजार से ज्यादा छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया गया. अभियान के तहत एक माह में 1300 से ज्यादा बेबी किट वितरण किए गए हैं.
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ राजेश डोगीवाल ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के ध्येय को साकार करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सक्षम जयपुर अभियान के तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम उठाये जा रहे हैं. अभियान के तहत समाज में बेटी के जन्म को जन्मोत्सव के रूप में मनाये जाने की अवधारणा को पल्लवित करने के लिए जन जागरुकता फैलाई जा रही है. जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर कन्या जन्मोत्सव के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों एवं अस्पतालों में कन्या जन्म पर पिछले एक महीने में 1300 परिवारों को बेबी किट का वितरण किया गया. साथ ही नवजात कन्या के नाम पर ही पंचायत में पौधारोपण भी किया गया.
छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित (ETV Bharat Jaipur) डॉ डोगीवाल ने जानकारी दी कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने अनूठी पहल कर गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में 5769 होनहार छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इतना ही नहीं, कई समारोह में 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टॉप तीन में स्थान हासिल करने वाली प्रतिभावान बालिकाओं के अभिभावकों को भी सम्मानित कर बालिका शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया.
पढ़ें:दिव्यांगजनों के विकास का आधार बनेगा सक्षम जयपुर अभियान, 25 नवंबर को होगा आगाज - SAKSHAM JAIPUR CAMPAIGN
उन्होंने बताया कि सक्षम जयपुर अभियान के तहत जयपुर की 36 पीएम श्री विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा बालिकाओं को गुड टच, बैड टच, आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी भी दी गई. इन जागरुकता कार्यक्रम से जिले की 8 हजार से अधिक छात्राओं को लाभांवित कर जयपुर जिला प्रशासन द्वारा बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए गए.