बलौदाबाजार:साय सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए तीन जिलों के कलेक्टरों सहित छह IAS अफसरों का तबादला कर दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर की गई प्रशासनिक सर्जरी को सियासी हलकों में बड़ी बात मानी जा रही है. बलौदा बाजार जिले के अब नए कलेक्टर कुमार लाल चौहान होंगे. इससे पहले चंदन कुमार बलौदा बाजार-भाटापारा के कलेक्टर थे. चंदन कुमार को अब स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण विभाग का जिम्मा दिया गया है.
लोकसभा चुनाव से पहले साय सरकार ने 6 IAS के ट्रांसफर किए जिनमें तीन कलेक्टर शामिल - लोकसभा चुनाव 2024
Three collectors transferred लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विष्णु देव साय सरकार ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. सरकार ने तीन जिलों के कलेक्टरों का तबादला कर दिया है. major administrative surgery
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 26, 2024, 7:30 PM IST
|Updated : Feb 26, 2024, 9:27 PM IST
3 जिलों के कलेक्टर बदले: लोकसभा चुनाव की तारीखों का मार्च के महीने में ऐलान हो सकता है. तारीखों के ऐलान से पहले साय सरकार ने तीन जिलों कलेक्टरों का तबादला कर दिया है. तीन कलेक्टर सहित 6 IAS के ट्रांसफर के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए. धर्मेश कुमार साहू को सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नए कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार प्रतीक जैन को सौंपा है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में कलेक्टर रहीं प्रियंका महोबिया जिला कलेक्टर पद से हटाकर पंचायत विभाग में भेज दिया गया है. लीना कामेश मंडावी को भी बड़ी जिम्मेदारी सरकार ने सौंपी है. लीना कामेश मंडावी को जीपीएम का कलेक्टर बनाया गया है.
कुल 49 अफसरों का सरकार ने किया तबादला: तीन जिलों के कलेक्टर बदले जाने के साथ ही 49 अधिकारियों का भी तबादला सरकार ने किया है. जिन अफसरों का तबादला सामान्य प्रशासन विभाग ने किया है उसमें अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर लेवल के अधिकारी शामिल हैं. तबादले का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया.