भिलाई:साहू भवन में साहू समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है. परिचय सम्मेलन में डिप्टी सीएम अरुण साव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह के परिचय सम्मेलन को हमेशा आयोजित किया जाना चाहिए. एक ही मंच पर लड़का और लड़की दोनों मौजूद होते हैं. परिवार के लोगों को भी बेहतर वर और वधू के चयन का मौका मिलता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पैसे और समय की भी बचत होती है.
दुर्ग में साहू समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन, डिप्टी सीएम ने कहा समय और पैसों की बचत आज की जरुरत - INTRODUCTION CONFERENCE IN DURG
''साहू समाज के लोग मेहनती और ईमानदार होते हैं. समाज को आगे ले जाने के लिए हमेशा बड़े कदम उठाते हैं.''
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 1, 2024, 7:43 PM IST
साहू समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन:अरुण साव ने साहू समाज की तारीफ करते हुए कहा कि साहू समाज के लोग बड़े मेहनती और ईमानदार होते हैं. साहू समाज के लोगों ने हमेशा समाज को नई दिशा दी है. अरुण साव ने कहा कि आज लोगों के पास वक्त की कमी है. ऐसे में इस तरह के आयोजन से लोगों को पैसे और समय दोनों को बचाने में मदद मिलती है. एक ही जगह पर सभी लोग जमा होकर अपना परिवार बढ़ाने का फैसला करते हैं. समाज के लोग भी एक दूसरे से मिलते जुलते हैं.
बांग्लादेश के मुद्दे पर बोले डिप्टी सीएम: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि भारत सरकार के अफसर और पीएम नरेंद्र मोदी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. कूटनीतिक स्तर पर जो भी काम किए जाने चाहिए वो किए जा रहे हैं. अरुण साव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू आबादी को प्रताड़ित किया जा रहा है.