सहारनपुर :सोशल मीडिया पर वायरल सहारनपुर के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल का वीडियो पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाने के लिए काफी है. दरअसल पुलिस के अनुसार हाजी इकबाल फरार है और वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिर्जापुर थाने के सब इंस्पेक्टर के सामने पेशी वाला वीडियो पुलिस की नाकामी की कलई खोल रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजी इकबाल एक केस के मामले में मिर्जापुर थाने के सब इंस्पेक्टर के सामने बयान दर्ज करा रहे हैं. वीडियो में बाकायदा सब इंस्पेक्टर नाम, तारीख, दिन, स्थान और केस आदि के बारे में पूछ रहे हैं. बयान के दौरान हाजी इकबाल ने जेल में बंद बेटों के बेगुनाह होने की बात कह रहे हैं. हाजी इकबाल कह रहा है कि आज चार अप्रैल 2024 है और यहां पर दोपहर के 12:33 बजे हैं.
हाजी इकबाल से पूछा गया कि वह कहां पर हैं तो बताया कि वह यूएई देश के अलबरसा शहर में है. केस के बारे में पूछा गया तो हाजी इकबाल ने बताया कि वह सात अप्रैल 2022 से यूनिवर्सिटी के रिसर्च के काम से विदेश में है. हाजी इकबाल जेल में बंद बेटों को भी निर्दोष बता रहा है. छह मिनट से अधिक के इस वीडियो में काफी कुछ बातचीत हाजी इकबाल और सब इंस्पेक्टर के बीच हो रही है. सवाल यह है कि जब पुलिस को वह अपना पता बता रहा है तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है.
हाजी इकबाल के अधिवक्ता अनुपम मिश्रा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने समक्ष लंबित लगभग सभी केसों पर स्टे लगा रखा है. कुर्की का आदेश माननीय निचली अदालत को गुमराह करके लिया गया है. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी. वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि हाजी इकबाल कोर्ट के ही आदेश से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस और कोर्ट के समक्ष पेश हो रहे हैं.