सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात स्टाफ की गुंडागर्दी सामने आई है. मेडिकल कॉलेज में इलाज न मिलने से एक महिला की मौत पर भड़के परिजनों का स्टाफ के साथ विवाद हो गया. जिसके बाद मेडिकल स्टाफ ने परिजनों के साथ मारपीट कर दी. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने तीमारदारों को छुड़ाकर उनको घर भेजा. मृतक के भाई का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज स्टाफ ने उसकी बहन का इलाज नहीं किया. स्टाफ और डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हुई है.
बता दें कि थाना कुतुबशेर इलाके के शारदानगर निवासी राजेश कुमार की 50 वर्षीय बहन रीना शर्मा की देर शाम तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद परिजन मरीज रीना को जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मरीज का प्राथमिक इलाज किया और जांच की. डॉक्टरों ने महिला को ऑक्सीजन लगाई. शुगर लेवल 348 आया. मरीज की हालत बिगड़ती चली गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला को पिलखनी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
परिजन राजेश कुमार अपनी बहन रीना को एंबुलेंस में लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. राजेश कुमार का आरोप है कि जब वो मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो इमरजेंसी वार्ड से स्टाफ को बुलाने गए. लेकिन वहां कोई स्टाफ नहीं था. वहां बैठी महिला कर्मचारी ने मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नहीं होने की बात कहते हुए मरीज को स्ट्रेचर पर लेकर आने को कहा. लेकिन इमरजेंसी वार्ड में एक भी स्ट्रेचर नहीं था. ढूंढने पर एक व्हील चेयर मिली. राजेश अपने बहन को व्हील चेयर पर बैठाकर ले आए.