उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत पर भड़के परिजन, ऑक्सीजन नहीं देने का आरोप, स्टाफ ने परिजनों को पीटा - SAHARANPUR MEDICAL COLLEGE

सहारनपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

Etv Bharat
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2025, 10:44 PM IST

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात स्टाफ की गुंडागर्दी सामने आई है. मेडिकल कॉलेज में इलाज न मिलने से एक महिला की मौत पर भड़के परिजनों का स्टाफ के साथ विवाद हो गया. जिसके बाद मेडिकल स्टाफ ने परिजनों के साथ मारपीट कर दी. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने तीमारदारों को छुड़ाकर उनको घर भेजा. मृतक के भाई का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज स्टाफ ने उसकी बहन का इलाज नहीं किया. स्टाफ और डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हुई है.

बता दें कि थाना कुतुबशेर इलाके के शारदानगर निवासी राजेश कुमार की 50 वर्षीय बहन रीना शर्मा की देर शाम तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद परिजन मरीज रीना को जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मरीज का प्राथमिक इलाज किया और जांच की. डॉक्टरों ने महिला को ऑक्सीजन लगाई. शुगर लेवल 348 आया. मरीज की हालत बिगड़ती चली गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला को पिलखनी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

परिजन राजेश कुमार अपनी बहन रीना को एंबुलेंस में लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. राजेश कुमार का आरोप है कि जब वो मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो इमरजेंसी वार्ड से स्टाफ को बुलाने गए. लेकिन वहां कोई स्टाफ नहीं था. वहां बैठी महिला कर्मचारी ने मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नहीं होने की बात कहते हुए मरीज को स्ट्रेचर पर लेकर आने को कहा. लेकिन इमरजेंसी वार्ड में एक भी स्ट्रेचर नहीं था. ढूंढने पर एक व्हील चेयर मिली. राजेश अपने बहन को व्हील चेयर पर बैठाकर ले आए.

राजेश के मुताबिक जब वो अपनी बहन को व्हील चेयर पर लेकर इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. डॉक्टर के कहने पर स्टाफ ने मरीज का शुगर टेस्ट किया. शुगर लेवल 180 आया. मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. अटेंडेंट ने बताया कि वह ऑक्सीजन लगाने को कहते रहे. लेकिन किसी ने ऑक्सीजन नहीं लगाई और महिला की मौत हो गई. जिससे गुस्साए राजेश की स्टाफ से तीखी नोकझोंक हुई. उसके बाद स्टाफ ने अटेंडेंट की पिटाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अटेंडेंट को स्टाफ से छुड़ाया और घर वापस भेज दिया.

वहीं एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, मामले की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:अपनों को खोज रही महिला के नहीं रुक रहे आंसू; बिहार से आए थे 60, भगदड़ में एक महिला की मौत और 58 लोग लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details