सहारनपुर:जनपद में महिला अधिकारी के साथ फोन पर अभद्रता का मामला सामने आया है. तहसील नकुड़ में तैनात एसडीएम संगीता राघव को फोन पर न सिर्फ धमकी दी गई है, बल्कि उनके साथ बदतमीजी की गई है. इतना ही नहीं फोन करने वाला शख्स महिला एसडीएम को धमकी दे रहा है. महिला अधिकारी के साथ हुई बदसलूकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.
एसडीएम संगीता राघव ने थाना नकुड़ में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. एसडीएम को फोन पर धमकी देने वाला खुद को देवरिया में अधिकारी बता रहा है.
आपको बता दें, कि दो दिन पहले तहसील नकुड में तैनात एसडीएम संगीता राघव के पास देवरिया से एक फोन आया था. फोन करने वाले ने अपना नाम संजय निवासी देवरिया बताया. उसने बिजली विभाग से जुड़े एक मामले में पहले एसडीएम से बात शुरू की और फिर इसका लहजा बदल गया. बात करते हुए संजय नाम का यह शख्स एसडीएम को धमकी देने लगा. फोन कॉलर ने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी. अभद्र भाषा में बातचीत करते हुए धमकी देने के बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.