सहारनपुर :सहारनपुर में इन दिनों आदमखोर कुत्तों का आंतक बढ़ता जा रहा है. शहरी क्षेत्रो में ही नहीं बल्कि में खूंखार कुत्ते महिलाओं और मासूम बच्चों पर हमला कर रहे हैं.
मामला थाना गंगोह इलाके के गांव सांगाठेड़ा का है. यहां खूंखार कुत्ते ने मदरसे से घर लौटते समय दो बहनों समेत चार बच्चों पर हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को बमुश्किल कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया. ग्रामीणों आनन फानन बच्चों को गंभीर हालत में सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां से उन्हें करनाल रेफर कर दिया गया.
गांव सांगाठेड़ा के एक मदरसे में जैनब (6) और सुमैया (4) पुत्रियां यूनुस, सादान (4) पुत्र सारिक और नबिया (6) पुत्री मुरसलीन पढ़ते हैं. गुरुवार को चारों बच्चे मदरसे से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक खूंखार आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. चारों मासूम बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर लोगों ने कुत्ते को भगाया और उन्हें बचाया. जैनब और सुमैया को बुरी तरह काट लिया.
दोनों बहनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. कुत्तों के आतंक से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. सभी घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजन बच्चों को करनाल के एक निजी अस्पताल में ले गए. वहीं, इलाके में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों ने कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-बनारस सामूहिक हत्याकांड़; पुलिस की कहानी में फरार भतीजा मुख्य हत्यारा, नहीं मिल रही उसकी लोकेशन