सहारनपुर :मेरठ के सर्राफा कारोबारी के स्टाफ से गुरुवार रात हुई करोड़ों की लूट का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने सर्राफा कारोबारी के दो कर्मचारियों और उनके तीन संबंधियों को गिरफ्तार कर से लूट के जेवरात बरामद कर लिए हैं.
मेरठ के थाना सिविल लाइंस इलाके के रहने वाले प्रदीप अग्रवाल के बेटे प्रियांक अग्रवाल का मेरठ में अटायर डायमंड के नाम से थोक का कारोबार है. प्रदीप अग्रवाल मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. गुरुवार को प्रियांक अग्रवाल का कर्मचारी सत्यम शर्मा कार चालक के साथ अंबाला से हीरे और सोने की ज्वैलरी लेकर लौट रहा था. देर रात करीब नौ बजे सहारनपुर के थाना नागल इलाके के गांव लाखनौर के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक करके कार रुकवा ली. इसके बाद बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर कर्मचारी सत्यम शर्मा से ज्वैलरी से भरा बैग लूटने का प्रयास किया. इस पर सत्यम और चालक तरुण सैनी ने विरोध किया तो एक बदमाश ने पिस्टल की बट उनके सिर में मारकर घायल कर दिया और साढ़े तीन करोड़ की ज्वैलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
लूट की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आननफानन सहारनपुर की सीमाओं पर चेकिंग शुरू करा दी. पुलिस ने सर्राफ कर्मचारी सत्यम शर्मा और कार चालक तरुण सैनी से अलग अलग पूछताछ की. पूछताछ में सत्यम ने बताया कि सिर में चोट लगने से दोनों कार में बेहोश हो गए थे. रात 11 बजे उन्हें होश आया तो उन्होंने सर्राफ कारोबारी प्रियांक अग्रवाल को लूट की सूचना दी थी. इसके बाद प्रियांक अग्रवाल ने पुलिस को सूचित किया था. लूट की सूचना मिलने पर एसएसपी रोहित सजवाण, एसपी देहात और सीओ भी मौके पर पहुंचे. प्रियांक के पिता प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि बैग में लगभग 3.50 करोड़ रुपये के तैयार डायमंड के जेवरात और कुछ नकदी थी.