उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइबर ठगों ने 42 लाख का झांसा देकर ठगे डेढ़ लाख रुपये, आहत युवती ने की आत्महत्या - SAHARANPUR NEWS

साइबर ठगों ने 42 लाख का झांसा देकर युवती से डेढ़ लाख ठग लिए थे. ऑनलाइन ठगी की शिकार युवती ने सुसाइड कर लिया.

ETV Bharat
सहारनपुर में ऑनलाइन ठगी (pic credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 8:51 PM IST

Updated : 22 hours ago

सहारनपुर:सहारनपुर के कस्बा चिलकाना निवासी एक युवती को साइबर ठगों ने 42 लाख रुपयों का लालच देकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिये. युवती ने रुपये रिश्तेदारों से और ब्याज पर लेकर दिए थे. इसके बाद जालसाजों का फोन बंद हो गया. इससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव को दफना दिया.


बता दें कि कस्बा चिलकाना के मोहल्ला हामिद हसन निवासी खुर्शीद की 26 वर्षीय बेटी रानी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, युवती ने जालसाजों के झांसे में आकर डेढ़ लाख रुपये भेज दिए थे. जालसाजों ने युवती को 42 लाख रुपये देने का लालच दिया था. युवती ने यह रकम आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से उधार ली थी.

इसे भी पढ़ें -टेंट सिटी और होटलों की फर्जी वेबसाइट चलाने वाले 4 साइबर ठग गिरफ्तार, महाकुंभ के लिए कर रहे थे बुकिंग - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

रविवार सुबह खुर्शीद की बेटी रानी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन युवती को सहारनपुर के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन शव को अपने साथ घर ले आए और दफना दिया.

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि दो दिन पहले हुई युवती की मौत के मामले में जांच की गई, तो प्रेम संबध सामने आया है. अमान नाम के युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसा कर ठगी को अंजाम दिया है. युवती की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ऑनलाइन ठगी और धमकी देने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें -प्रयागराज में साइबर ठगों का कारनामा; होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर की ठगी - PRAYAGRAJ HOTEL CYBER SCAM

Last Updated : 22 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details