सीकर:प्रदेश में केंद्रीय सहकारी बैंकों से ब्याज मुक्त ऋण लेने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है. इसके लिए प्रदेश में सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना शुरू की गई है. प्रदेश स्तर पर शीर्ष सहकारी बैंक और निजी बीमा कंपनी के बीच अनुबंध हुआ है. इससे सीकर जिले के करीब सवा लाख और प्रदेश के 28 लाख से ज्यादा किसान रबी सीजन में बीमा के दायरे में आ जाएंगे. अच्छी बात है कि अनुबंध में प्रीमियम की राशि को प्रति हजार कम कर दिया गया है. हालांकि, बीमा के प्रीमियम का भुगतान किसान खुद करेगा. यह योजना सहकार बैंक के सदस्य किसान के लिए अनिवार्य है. इसके लिए किसानों के लोन खातों से राशि की कटौती शुरू हो गई है. ब्याजमुक्त लोन की राशि की अधिकतम सीमा तीन लाख रुपए तय की गई है.
यह है योजना:केंद्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि सहकारी बैंक से लोन लेते समय सदस्य किसान का सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना में बीमा किया जाता है. सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना में सहकारी बैंक के ब्याज मुक्त लोन का बीमा किया जाता है. सामान्य मृत्यु के बाद उस फसल का लोन बीमा कंपनी ही चुकाती है. बीमा करवाने वाले किसान की लोन चुकाने से पहले किसी कारणवश मौत हो जाती है तो किसान के परिजन से उसका बकाया लोन नहीं लिया जाता है. हालांकि, योजना के लागू नहीं होने से पिछले डेढ़ साल के दौरान इस समय अंतराल में जिन किसानों की मौत हो गई, कर्ज का बोझ उस किसान के परिवार पर आ गया.