ETV Bharat / state

ट्रक से कार टकराने पर हाइवे पर हाईवोल्टेज ड्रामा, दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 लोग घायल - FIGHT ON THE HIGHWAY IN DHOLPUR

धौलपुर में कार और ट्रक की मामूली टक्कर के बाद हुए हाई वोल्टेज ड्रामे में जमकर मारपीट हुई, जिसमें 2 लोग घायल हो गए.

धौलपुर में कार और ट्रक की टक्कर
धौलपुर में कार और ट्रक की टक्कर के बाद हंगामा (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 8:03 PM IST

धौलपुर : जिले के कोतवाली थाना इलाके में एनएच 44 स्थिति मचकुण्ड चौराहे पर मंगलवार शाम को एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार सवार और ट्रक चालक आपस में भिड़ गए. इसके बाद हाइवे पर हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. कार सवार लोगों ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और ट्रक ड्राइवर ने भी अपने लोगों को बुला लिया. इसके बाद दोनों तरफ से लाठी भाटा जंग और मारपीट शुरू हो गई. घटना से चौराहे पर जाम लग गया. दोनों पक्ष के लोग डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए. मामले को बढ़ता देखकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को भी काफी मशक्कत उठानी पड़ी. पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को राउंडअप कर लिया. इसके बावजूद एक पक्ष के लोग पुलिस की गाड़ी में बैठे दूसरे पक्ष पर हमला करने से नहीं चूके.

हेड कांस्टेबल बदन सिंह ने बताया कि मचकुंड चौराहे पर ट्रक के कार से टकराने पर दो पक्षों में लाठीभाटा जंग हुई है. मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कर दिया गया है. दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. ट्रक ड्राइवर बैजनाथ निवासी पायलेन का पुरा आगरा की तरफ से ट्रक लेकर आ रहा था. इसी दौरान एनएच 44 पर मचकुंड चौराहे के पास ट्रक कार से टकरा गई. इसके बाद कार सवार नरेश मौके पर कार को खड़ी कर झगड़े पर उतारू हो गया. इसके बाद ट्रक चालक एवं कार चालक ने अपने-अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया. दोनों पक्ष के लोग चौराहे पर जमा हो गए और दोनों तरफ से मारपीट और गाली गलोच शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें- ई-रिक्शा और बाइक के टक्कर के बाद दो गुटों में झगड़ा, वाहनों में की जमकर तोड़फोड़ - Ruckus in Jaipur

दो लोग हुए घायल : हेड कांस्टेबल ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़ा होने से मुख्य चौराहे पर जाम लग गया. पथराव तक की नौबत आ गई. पथराव होने से चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने के बावजूद दोनों पक्ष के लोग झगड़े पर उतारू रहे और एक-दूसरे पर लात घूसों से हमले करते रहे. करीब आधा घंटा तक मचकुंड चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को पकड़ कर गाड़ी में बैठा लिया, लेकिन आरोपी पुलिस गाड़ी में बैठे लोगों को भी उतारने लग गए. दोनों तरफ से हुए झगड़े में महेश पुत्र मोहर सिंह और नरेश पुत्र मेघराम घायल हुए हैं, जिनको पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धौलपुर : जिले के कोतवाली थाना इलाके में एनएच 44 स्थिति मचकुण्ड चौराहे पर मंगलवार शाम को एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार सवार और ट्रक चालक आपस में भिड़ गए. इसके बाद हाइवे पर हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. कार सवार लोगों ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और ट्रक ड्राइवर ने भी अपने लोगों को बुला लिया. इसके बाद दोनों तरफ से लाठी भाटा जंग और मारपीट शुरू हो गई. घटना से चौराहे पर जाम लग गया. दोनों पक्ष के लोग डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए. मामले को बढ़ता देखकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को भी काफी मशक्कत उठानी पड़ी. पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को राउंडअप कर लिया. इसके बावजूद एक पक्ष के लोग पुलिस की गाड़ी में बैठे दूसरे पक्ष पर हमला करने से नहीं चूके.

हेड कांस्टेबल बदन सिंह ने बताया कि मचकुंड चौराहे पर ट्रक के कार से टकराने पर दो पक्षों में लाठीभाटा जंग हुई है. मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कर दिया गया है. दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. ट्रक ड्राइवर बैजनाथ निवासी पायलेन का पुरा आगरा की तरफ से ट्रक लेकर आ रहा था. इसी दौरान एनएच 44 पर मचकुंड चौराहे के पास ट्रक कार से टकरा गई. इसके बाद कार सवार नरेश मौके पर कार को खड़ी कर झगड़े पर उतारू हो गया. इसके बाद ट्रक चालक एवं कार चालक ने अपने-अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया. दोनों पक्ष के लोग चौराहे पर जमा हो गए और दोनों तरफ से मारपीट और गाली गलोच शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें- ई-रिक्शा और बाइक के टक्कर के बाद दो गुटों में झगड़ा, वाहनों में की जमकर तोड़फोड़ - Ruckus in Jaipur

दो लोग हुए घायल : हेड कांस्टेबल ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़ा होने से मुख्य चौराहे पर जाम लग गया. पथराव तक की नौबत आ गई. पथराव होने से चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने के बावजूद दोनों पक्ष के लोग झगड़े पर उतारू रहे और एक-दूसरे पर लात घूसों से हमले करते रहे. करीब आधा घंटा तक मचकुंड चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को पकड़ कर गाड़ी में बैठा लिया, लेकिन आरोपी पुलिस गाड़ी में बैठे लोगों को भी उतारने लग गए. दोनों तरफ से हुए झगड़े में महेश पुत्र मोहर सिंह और नरेश पुत्र मेघराम घायल हुए हैं, जिनको पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.