राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सागवाड़ा थाना पुलिस ने 26.75 लाख रुपए कैश किया जब्त, 8 किलो से अधिक चांदी बरामद - sagwara police seized 26 lakh cash - SAGWARA POLICE SEIZED 26 LAKH CASH

चुनाव आचार संहिता के दौर में प्रदेश में अवैध नकदी और आभूषणों की जब्ती की कार्रवाई तेजी से चल रही है. सागवाड़ा में पुलिस ने एक ही दिन में जब्ती की दो कार्रवाई की. पहली कार्रवाई में सोना जब्त किया,जबकि दूसरी कार्रवाई में 26 लाख की नकदी और चांदी के गहने जब्त किए गए.

Sagwara police seized more than 26 lakh  cash
सागवाड़ा थाना पुलिस ने युवक से पकड़ा 26 लाख 75 हजार कैश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 6:21 PM IST

डूंगरपुर.जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर जब्ती की एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने शनिवार को सागवाड़ा में नाकेबन्दी के दौरान पैदल जा रहे एक युवक से 26 लाख 75 हजार का कैश और 8 किलो 392 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए हैं. युवक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सागवाड़ा पुलिस की ओर से नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है. इसी के तहत सागवाड़ा में जांच के दौरान एक युवक बैग लटका कर पैदल जा रहा था. पुलिस को युवक पर संदेह हुआ. इस पर पुलिस की टीम ने उसे रुकवाया.

पढ़ें:सागवाड़ा पुलिस ने जब्त किया 282.58 ग्राम सोना, दो युवक हिरासत में

पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली. इस दौरान बैग में कैश व चांदी के आभूषण भरे हुए थे. पुलिस ने युवक से कैश व चांदी के संबंध में दस्तावेज मांगे, लेकिन युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस ने युवक को बैग के साथ डिटेन किया और थाने लेकर आए. पुलिस ने नोटों की गिनती की तो बैग से 26 लाख 75 हजार का कैश मिला. वहीं, 8 किलो 392 ग्राम चांदी के आभूषण भी जब्त किए. पुलिस राजसमन्द निवासी पूरण सिंह पुत्र देवी सिंह चौहान से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details