मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'पति-पत्नी और वो' के चक्कर में मर्डर, महिला ने प्रेमी की मदद से सोते समय पति का गला घोंटा - sagar Woman murder husband - SAGAR WOMAN MURDER HUSBAND

सागर में अवैध संबंध का विरोध करने पर महिला ने अपने प्रेमी की मदद से पति की हत्या कर दी. इसे स्वाभाविक मौत दिखाने की कोशिश की गई. लेकिन पुलिस ने अंतिम संस्कार रोककर पोस्टमार्टम कराया तो महिला व उसके प्रेमी का राज खुल गया.

sagar Woman murder husband
महिला ने प्रेमी की मदद से सोते समय पति का गला घोंटा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 2:08 PM IST

सागर।शहर के कैंट पुलिस थाना के रानीपुरा गांव में 'पति-पत्नी और वो' के मामले में एक शख्स की हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था. इसकी जानकारी पति को लगी तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया. पति अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में मारपीट भी करता था. परेशान होकर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ सोते समय पति का गला घोट दिया. महिला व उसके प्रेमी ने उसकी मौत को स्वाभाविक बताने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पूरा राज खोल दिया. हत्या 31 मार्च की रात को की गई.

जानकारी मिलते ही पुलिस ने रोका अंतिम संस्कार

पुलिस ने मामले की जांच की तो महिला के अवैध संबंध के बारे में जानकारी लगी. मृतक के गले में निशान होने की सूचना पर पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाकर पोस्टमार्टम कराया तो मामला हत्या का निकला. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, एक अप्रैल 2024 को कैंट थाना इलाके के रानीपुरा गांव के मौजी यादव की रिपोर्ट पर ग्यागंज निवासी मृतक छलबल यादव के शव की पंचनामा कार्रवाई की जा रही थी. इसी बीच थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह को जानकारी मिली कि मृतक के गले में निशान हैं. मौत पर संदेह है. थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस बल के साथ श्मशानघाट पहुंचकर अंतिम संस्कार रोक दिया. डेडबॉडी को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम कराया.

महिला ने अपने प्रेमी की मदद से पति की हत्या कर दी

पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत का जिक्र

इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजन और अन्य लोगों के बयान लिए. पीएम रिपोर्ट में दम घुटने के कारण मौत होना पाया गया. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी. पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को बारीकी से जांच कर सच्चाई का पता लगाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई.

ALSO READ:

इंदौर में एकतरफा इश्क में युवक व युवती की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने मौके पर किया सुसाइड

अपने दोस्तों की गरीबी का मजाक उड़ाता था युवक, इसलिए साजिश रचकर मार डाला

सोते समय महिला व प्रेमी ने रस्सी से गला घोंट दिया

आरोपी अर्जुन यादव निवासी रानीपुरा और प्रेमबाई को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. महिला व उसके प्रेमी ने बताया कि सोते समय छलबल यादव का रस्सी से गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया. प्रेमबाई और अर्जुन यादव अपराध धारा 302, 201, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर 4 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर केन्द्रीय जेल सागर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details