मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में महिला व दो मासूम बच्चियों की डेडबॉडी, पति ड्यूटी पर, सागर में पुलिस कंट्रोल रूम के पास ट्रिपल मर्डर - sagar triple murder

सागर में पुलिस कंट्रोल रूम से 200 मीटर दूरी पर एक घर में तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. महिला व उसकी दो मासूम बच्चियों की बेरहमी से हत्या की गई है. इस दौरान महिला का पति ड्यूटी पर था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

sagar triple murder
सागर में महिला व उसकी दो मासूम बेटियों की हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 2:33 PM IST

सागर।सागर में पुलिस कंट्रोल रूम से महज कुछ दूरी पर तिहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला सहित उसकी दो मासूम बेटियों के शव मिले हैं. एक पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद तुरंत मौके पर आईजी, डीआईजी सहित प्रभारी एसपी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. महिला और उसकी बड़ी बेटी की हत्या धारदार हथियार से और छोटी बेटी को जमीन पर पटककर की गयी है. महिला का पति जिला अस्पताल सागर में पदस्थ है और घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात था.

ट्रिपल मर्डर के बाद मौके पर पुलिस जांच में जुटी (ETV BHARAT)

पड़ोसी ने दी घर में शव पड़े होने की जानकारी

पुलिस कंट्रोल रूम से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बने नेपाल पैलेस में मंगलवार रात की ये वारदात है. एक युवक ने मंगलवार रात करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी "वह नेपाल पैलेस में ऊपरी मंजिल में किराए से रहता है. नीचे जिला अस्पताल में काम करने वाले विशेष पटेल रहते हैं. मैंने देखा कि विशेष पटेल की पत्नी और उनकी दोनों बेटियों के शव लहुलुहान अवस्था में पड़े हुए हैं." पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो घर के अंदर किचन में 32 साल की वंदना पटेल, 8 साल की अवंतिका और दूसरे कमरे में 3 साल की अनविका के शव पड़े थे.

ALSO READ :

रीवा में नाबालिग ने गंदे वीडियो देखकर छोटी बहन को बनाया हवस का शिकार, मां के सामने गला घोंटा

पत्नी की हत्या कर शव कुएं में दफनाया, पुलिस के पास पहुंचा पति और बोला "साहब मेरी बीवी दो दिन से लापता है"

महिला का पति अस्पताल में ड्यूटी पर

महिला का पति विशेष पटेल जिला अस्पताल में कम्पयूटर ऑपरेटर है. मंगलवार को उसकी दवा वितरण केंद्र पर नाइट ड्यूटी थी. हालांकि विशेष पटेल की मां और महिला की सास भी साथ में रहती थी. लेकिन वे फिलहाल इलाज के लिए भोपाल गयी हुई हैं. प्रभारी एसपी संजीव कुमार उइके ने बताया "परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आसपास के सभी सीसीटीवी की जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details