सागर।शाहपुर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. दरअसल कलेक्टर, एसडीएम, नगर पालिका सीएमओ, सब इंजीनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर लोग मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन एसपी अभिषेक तिवारी पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि एसपी अभिषेक तिवारी पिछले 10 दिन से छुट्टी पर हैं. वह परिवार सहित अमेरिका में हैं. मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री ने कलेक्टर, एसपी और एसडीएम के तबादले का ऐलान कर दिया. सुबह लोगों को जानकारी मिली तो एसपी को हटाए जाने पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आए.
रायसेन एसपी को बनाया सागर का एसपी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सागर एसपी अभिषेक तिवारी को हटाकर रायसेन एसपी विकास साहिवाल को सागर एसपी बनाया है. मुख्यमंत्री के इस फैसले को लेकर प्रशासनिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा है. क्योंकि सागर एसपी अभिषेक तिवारी अपने परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां बिता रहे हैं. फिलहाल सागर एसपी के प्रभार में एडिशनल एसपी संजीव उइके हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के फैसले को बदले जाने की संभावना कम है. लेकिन इस फैसले पर सवाल जरूर उठ रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों की मानें तो अभिषेक तिवारी खुद तबादले का इंतजार पिछले कई महीनो से कर रहे थे.
ALSO READ : |