पन्ना: पन्ना जिले के दुगर्गवां मोड़ पर भीषण हादसा हो गया. गुरुवार को शाहनगर से कटनी की ओर दो युवक पल्सर गाड़ी से जा रहे थे. दुगर्गवां मोड़ के पास कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी लगने के बाद पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य अमला घटना स्थल पर पहुंचा. जहां सीएचसी शाहनगर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के लोधी ने दोनों को अत्याधिक चोटें आने के चलते मृत घोषित कर दिया.
बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत
मृतकों की पहचान बालेंद्र सिंह (उम्र 25 वर्ष) निवासी लमतरा मड़ैयन व मुकेश आदिवासी (उम्र 28 वर्ष) निवासी बीजाखेड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शाहनगर स्थित शव गृह पहुंचा दिया है. वहीं, शाहनगर थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना के बाद से मृतकों के परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है.
Also Read: |