मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिठाई के नाम पर बेचा जा रहा 'जहर', दुकानों में घुसते ही प्रशासन हैरान

दीपावली से पहले सागर में कई मिठाई दुकानों पर प्रशासन ने मारा छापा, कई क्विंटल खराब मिठाई की गई जब्त.

SAGAR MILAWAT SE MUKTI ABHIYAN
सागर में कई मिठाई की दुकानों पर प्रशासन ने मारा छापा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

सागर: दीपावली का त्योहार आते ही खाने पीने की सामग्रियों में मिलावट को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. सरकार के मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिलेभर में छापामार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सागर सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग के नेतृत्व में मोती नगर इलाके में बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां बड़े पैमाने पर दूषित मावा प्राप्त हुआ है. इसके अलावा घर पर ही अवैध तरीके से मिठाई कारखाना संचालित करने पर भी कार्रवाई की गई है.

बिना अनुमति के रहवासी क्षेत्र में मिठाई का कारखाना

मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कलेक्टर के निर्देश जिले में मिलावटी और अमानक खाद्य सामग्री का विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित है. इसी कड़ी में पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने कई दुकानों में कार्रवाई की है. सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने बताया, ''मोती नगर थाना क्षेत्र में राहतगढ़ बस स्टैंड के पास एक मिष्ठान भंडार के संचालक अवैध रूप से घर में ही मिठाई का कारखाना चला रहे थे, जिसे तत्काल बंद कराकर सील किया गया है. साथ ही बॉयलर और भट्टी को जब्त किया गया है और यहां की मिठाई के सैंपल लिए गए है. वहीं रहवासी इलाके में बंद कमरे में बिना अनुमति के अवैध कारखाना चलाने पर कानूनी कार्रवाई की गई है. मिठाई कारखाने के दस्तावेजों की जांच की जा रही है.''

जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मुरैना में 10 क्विंटल मिठाई जब्त, देखें फैक्ट्री में कैसे तैयार करते हैं 'जहर'

दीपावली पर जनता को बीमार बनाने की थी पूरी तैयारी, पुलिस ने मिलावटखोरों को धर दबोचा

6 क्विंटल मावा व मिठाई जब्त

जूही ने आगे बताया, ''सूचना मिली थी कि यहां पर अमानक स्तर की मिठाई बेंची जा रही है. इसी सूचना पर हमने दुकान संचालक के मकान से करीब 3 क्विंटल मावा जब्त किया है. इस दुकान के फ्रीजर में भारी मात्रा में मिठाई स्टोर करके रखी गई थी. मिठाइयां अमानक प्रतीत होने पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. दुकान में मिठाई बनाने के लिए व्यावसायिक सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था. इसलिए यहां से घरेलू गैस सिलेंडरों की भी जब्त किया गया है. करीब 3 क्विंटल मावा व मिठाई इनकी दुकान में भी मिला है. इनके पास मावा के खरीददारी का कोई भी बिल नहीं है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details