सागर: सागर के बंडा में पटवारी पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं. शुक्रवार शाम को लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक पटवारी को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोप है कि, पटवारी ने एक किसान से भाईयों के बीच हुए बंटवारे के बाद सीमांकन के लिए 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. पांच हजार रुपए पहले ही ले चुका था. इस मामले की शिकायत किसान ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय सागर में दर्ज करायी थी. शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही की.
क्या है मामला
मामला जिले की बंडा तहसील में सामने आया है. जहां भाईयों के बीच हुए बंटवारे के सीमांकन के लिए पटवारी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इसी सिलसिले में पटवारी मुन्ना लाल अहिरवार को सागर लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की 10 हजार की किश्त लेते हुए गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि, ''15 जनवरी को बंडा के रमपुरा गांव के रहने वाले भगवान सिंह लोधी ने भाईयों के साथ हुए बंटवारे के सीमांकन को लेकर पटवारी मुन्नालाल अहिरवार द्वारा रिश्वत की मांग को लेकर शिकायत की थी.''