सागर।जिले के बंडा थाना के बम्होरी खुर्द गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपने घर के बाहर जान दे दी. वहीं उसकी पत्नी घर में लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ी मिली. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच में काफी झगड़ा होता था. बुधवार रात को भी दोनों के बीच झगडा हुआ. आशंका है कि झगडे के चलते पति ने पहले पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और फिर खुद सुसाइड कर लिया. सूचना मिलते ही गुरुवार को मौके पर पुलिस बल पहुंचा और मौका मुआयना किया.
अंदाजा है कि कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर पति ने किया सुसाइड
गुरुवार सुबह बंडा पुलिस को सूचना मिली कि बम्होरी खुर्द गांव में रहने वाले मंगल अहिरवार का शव उसके घर के बाहर पड़ा है. घर के अंदर उसकी पत्नी पूजा अहिरवार मृत अवस्था में पड़ी है. लग रहा है कि महिला को कुल्हाडी से किसी ने वार किया हो. सूचना मिलते ही बंडा एसडीओपी शिखा सोनी और बंडा टीआई मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या की और फिर सुसाइड किया. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पत्नी पूजा अहिरवार और पति मंगल अहिरवार के बीच में काफी झगड़ा होता था.
ALSO READ: |