छतरपुर: खजुराहो के चंदनगर कस्बे में हुई 40 लाख की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 30 लाख रुपए नकद और करीब 10 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं. इन चोरों को पड़कने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
कैसे हुई थी 40 लाख की चोरी?
बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अने वाले चंदनगर कस्बे में जुगलकिशोर गुप्ता के घर पर 6 फरवरी की रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात वाले दिन परिवार के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. घर में कोई नहीं था, घर पर ताला पड़ा हुआ था. चोरों ने इसी का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. शादी से लौटने के बाद परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. 7 फरवरी को मामला दर्ज कराया था.
तीनों चोरों पर था 20-20 हजार का इनाम
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार ने प्रत्येक आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. एसपी अगम जैन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सघन जांच के आधार पर इस सफलता को अंजाम दिया.
बरामद हुआ ये सामान
गिरफ्तार आरोपियों में अमर सिंह उर्फ रामजीलाल, रूपेश गुप्ता और घनश्याम प्रजापति शामिल हैं. इनके पास से नकदी के साथ सोने की चूड़ियां, अंगूठियां, मंगलसूत्र, पायल, सोने की चेन और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जांच में सामने आया है कि अमर सिंह पूर्व में मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामलों में आरोपी रह चुका है. वहीं, घनश्याम प्रजापति गैर इरादतन हत्या के मामले में संलिप्त पाया गया है.
- पुजारी को बंधक बना जैन मंदिर में चोरी, तोड़फोड़ कर फरार हुए बदमाश
- बुर्का पहन करती महंगे कांड, कई राज्यों में फैला नेटवर्क, 350 CCTV जाल में फंसी शातिर चोर
पुलिस टीम की रणनीति ने दिलाई सफलता
एएसपी विक्रम सिंह और एसडीओपी खजुराहो नवीन दुबे के मार्गदर्शन में बमीठा थाना प्रभारी समेत अन्य थानों के प्रभारियों और साइबर सेल की टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि मामले की आगे की जांच जारी है.