सागर।मध्यप्रदेश की इकलौती सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर की डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी विवादों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. ताजा मामला विश्वविद्यालय के मानवविज्ञान विभाग का है. जहां के एचओडी अपने दफ्तर का संचालन विभाग के बाहर सड़क पर कर रहे हैं. उनका कहना है कि पूर्व एचओडी द्वारा विभागाध्यक्ष कक्ष खाली नहीं किया जा रहा है. इसलिए मजबूरी में विभाग के बाहर से दफ्तर चलाना पड़ रहा है. एचओडी का कहना है कि रोटेशन पद्धति के कारण 1 सितंबर 2023 को एचओडी नियुक्त हुए थे. लेकिन तब से लेकर अब तक पूर्व एचओडी कक्ष खाली नहीं कर रहे हैं. इस बारे में कुलपति को लिखित शिकायत दर्ज कर चुके हैं. लेकिन उन्होंने भी हस्तक्षेप नहीं किया.
कैसे बढ़ा मानव विज्ञान विभाग में विवाद
यूनिवर्सिटी में 1 सितंबर 2023 को रोटेशन पद्धति में मानवविज्ञान विभाग में एचओडी पद पर प्रोफेसर केके एन शर्मा की नियुक्ति की गई थी. प्रो.शर्मा का आरोप है कि उनकी नियुक्ति के बाद ना तो विधिवत उन्हें पूर्व एचओडी द्वारा प्रभार दिया गया और ना ही एचओडी का कक्ष खाली किया जा रहा है. 1 सितंबर को जब उनको विभाग का प्रभार लेना था तो पूर्व एचओडी प्रोफेसर राजेश कुमार गौतम गायब हो गए. अब तक विधिवत प्रभार नहीं दिया गया. कक्ष में प्रोफेसर राजेश कुमार गौतम अभी तक कब्जा किए हुए हैं. इसलिए मजबूरी में विभाग के बाहर अपना दफ्तर चलाना पड़ रहा है.