सागर।डॉ हरी सिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात दिव्यांग छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हुए हंगामे और कुलपति नीलिमा गुप्ता के वाहन पर पथराव मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के आवेदन पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने 21 नामजद और अन्य 100 से डेढ़ सौ लोगों पर बलवा और आपराधिक षडयंत्र का मामला दर्ज किया है. बता दें कि शुक्रवार दिनभर आंदोलनकारी छात्र हंगामा करते रहे और पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में देर शाम कुलपति अपने निवास जाने के लिए निकली तो उग्र आंदोलनकारी छात्रों ने उनके वाहन पर पथराव कर दिया.
कुलपति ने मिलने से किया था इंकार
सागर विश्वविद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग छात्र अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे थे और कुलपति से मिलने पर अड़े थे. कुलपति से मुलाकात ना होने के कारण शुक्रवार को आंदोलन जारी रहा और छात्र उग्र हो गए. विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में सेमिनार में पहुंची विश्वविद्यालय की कुलपति को छात्रों ने निकलने नहीं दिया. करीब चार-पांच घंटे यही हालत बने रहने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मध्यस्थता की और दिव्यांगों की मांगों को लेकर एक लिखित आदेश भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किया गया.
छात्रों ने किया पथराव
कुलपति करीब 8 बजे अपने निवास पर जाने के लिए पुलिस अभिरक्षा में निकली तो छात्र उनसे बातचीत करने पर अड़ गए. करीब 2 मिनट बातचीत के बाद हंगामा और नारेबाजी के कारण कुलपति अपने वाहन से रवाना होने लगीं, तो छात्रों ने वाहन पर पथराव कर दिया. पथराव की घटना में वाहन को भी नुकसान पहुंचा. वहीं कुछ लोगों को छोटे भी आई हैं. इस मामले में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा सिविल लाइन थाना में एक आवेदन दिया गया. इसी आवेदन के आधार पर 21 लोगों पर नामजद और अन्य 100 से डेढ़ सौ लोगों पर बलवा और आपराधिक षडयंत्र रचने का मामला दर्ज किया गया है.