सागर।सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर में एडमिशन के लिए National Testing Agency (NTA) द्वारा Common University Entrance Test (CUET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश की इकलौती सेंटर यूनिवर्सिटी डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं के अलग-अलग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 2253 सीटें CUET के जरिए भरी जाएंगी.
डॉ. हरि सिंह गौर सागर यूनिवर्सिटी में स्नातक की 2253 सीटें
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के डीन प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत कहते हैं कि NTA के माध्यम से प्रवेश होंगे. पीजी कक्षाओं के लिए प्रवेश की आवेदन की तिथि समाप्त हो चुकी है. वहीं 27 फरवरी से 26 मार्च तक स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. NTA ने ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है. सागर यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में 2253 सीटें हैं. इन सब पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया जा सकता है. लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद विद्यार्थी जिस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं, वहां रजिस्ट्रेशन करेंगे और रजिस्ट्रेशन के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया से गुजरने के बाद विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकेंगे.
ALSO READ: |