सागर: शहर के पुराने बस स्टैंड को बंद करने के विरोध में बस ऑपरेटर आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन के समर्थन में स्थानीय सामाजिक संगठन भी अब उतर आए हैं. बता दें कि पिछले 5 दिनों से सागर से बसों का संचालन बंद है और बस ऑपरेटर्स धरने पर बैठे हैं. वहीं, 13 अगस्त को बस ऑपरेटर्स ने सागर बंद का ऐलान कर दिया है.
पुराने बस स्टैंड को शुरू करने की मांग
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर में 3 नए बस स्टैंड का निर्माण किया है, जिससे बसें शहर के अंदर से न गुजरें. जिसमें भोपाल रोड बस स्टैंड, बीना रोड बस स्टैंड और एक मुख्य बस स्टैंड है जो शहर से बाहर तिली गांव में स्थित है. इसके बाद पूर्व कलेक्टर दीपक आर्य ने शहर के पुराने बस स्टैंड को बंद करने का ऐलान कर दिया. वहीं, बस ऑपरेटर्स और यात्रियों का मानना है कि शहर के बीचों-बीच स्थित पुराने बस स्टैंड को बंद कर देने से परेशानी हो रही है. इसलिए इसे दोबारा शुरू करने की मांग कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें:- |