सागर।शहर के मोतीनगर थाना इलाके की कनेरादेव में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने और परिजनों को धमकाकर बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कराने के मामले में आरोपी भाजपा नेता मस्तराम घोषी के अवैध मैरिज गार्डन पर प्रशासन का बुलडोजर चला. भारी भरकम पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम आयुक्त और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई. गौरतलब है कि इस मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
डर के कारण परिवार ने पुलिस को नहीं किया सूचित
सागर के मोतीनगर थाने में फरवरी माह के आखिर में हत्या का मामला सामने आया था. पीड़ित परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट ही नहीं की थी और युवक का अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन 28 फरवरी को मोतीनगर पुलिस को कहीं से कनेरादेव गांव में झगड़ा होने की जानकारी मिली. पुलिस ने गांव में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि 40 साल के युवक निर्मल पटेल की मौत हो गयी है. जानकारी पुख्ता पाए जाने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से ही पूछताछ की. मृतक के भाई ने पुलिस को अपने भाई की मौत की हकीकत बतायी.
बीजेपी ने दफ्तर में बुलाकर की थी बेरहमी से मारपीट
मृतक के भाई धनीराम पटेल ने पुलिस को बताया कि कनेरा देव निवासी पप्पू घोषी और उनके साथियों ने निर्मल पटेल को अपने दफ्तर में बुलाकर बेरहमी से पीटा और उसको छोड़ने के एवज में 6 लाख रुपए की मांग की थी. घटनाक्रम के दौरान मृतक का भाई भी वहीं मौजूद था. जहां भाजपा नेता और उनके साथियों ने लात, घूसों और डंडे से बेरहमी से निर्मल पटेल को पीट रहे थे. निर्मल पटेल जब मरणासन्न हो गया तो आरोपियों ने परिजनों को सौंप दिया और धमकाया कि पुलिस में रिपोर्ट करी, तो ठीक नहीं होगा.