सागर। एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) इंदौर की जोनल टीम ने दो दिनों चले ऑपरेशन के बाद गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी इंदौर ने जिले के बंडा में एक ट्रक से 655 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजे की व्यावसायिक कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा बतायी जा रही है. गांजे की खेप उड़ीसा से सागर लाई जा रही थी. ट्रक में गांजे को पोहा की बोरियों में नीचे छिपा कर लाया जा रहा था.
उड़ीसा से मंगाया गई थी खेप
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर के जोनल निदेशक रीतेश रंजन ने बताया कि 'ब्यूरो लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ मुहिम चला रहा है. इसी दौरान खुफिया सूचना मिली थी कि उड़ीसा के सोनेपुर से एक ट्रक से मध्य प्रदेश के सागर के लिए गांजे की खेप निकली है. सूचना के आधार पर एनसीबी इंदौर की टीम ने 6 और 7 मार्च को एक ऑपरेशन चलाकर ट्रक पर लगातार नजर बनाए रखी और सागर जिले के बंडा के सौरई गांव के पास पनहारी में ट्रक को रोका, तो ट्रक में पोहा की बोरियों के नीचे गांजा छिपाया गया था.
पुलिस ने बोरियों में भरे गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की मात्रा 655 किलोग्राम और कीमत एक करोड़ से ज्यादा आंकी गयी है. एनसीबी टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर ट्रक को भी जब्त किया है.'