सागर। गर्मी के मौसम में आम इंसान तपन से बचने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं. सनातन धर्म में परंपरा रही है कि गर्मी के मौसम में भगवान के लिए भी शीतलता प्रदान करने के लिए तरह-तरह के जतन भक्तों द्वारा किए जाते हैं. भगवान शिव के लिए शीतल जल की मटकी शिवलिंग के ऊपर लगायी जाती है, तो वहीं फूल बंगला और नौका विहार जैसी परम्पराएं भी मंदिरों में सदियों से चली आ रही हैं. सागर शहर के सर्राफा इलाके के प्रसिद्ध श्री देव बांके राघव मंदिर में डेढ सौ साल से ठाकुर जी को जलविहार की परम्परा है. जिसमें ठाकुर जी नौका में बैठकर गर्मी में ठंडक का आनंद लेते हैं. खास बात ये है कि परपंरा में समय के साथ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहले पवित्र नदियों के जल के कुंड में भगवान लकड़ी की नौका में जलविहार करते थे. अब वो रिमोट से संचालित नौका में जलविहार करते हैं.
अनवरत निभाई जा रही है 150 साल पुरानी परम्परा
सागर के सर्राफा बाजार में स्थित ढाई सौ साल पुराने श्रीदेव बांके राघव जी मंदिर के पुजारी निताई दास बताते हैं कि, ''मंदिर में करीब डेढ सौ साल पहले ठाकुर जी के जलविहार की परम्परा शुरू की गयी थी. गर्मी के मौसम में खासकर वैशाख में जब सूर्य का तप चरम पर रहता है, तब ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के लिए इस परम्परा की शुरूआत की गयी थी. परम्परा के तहत मंदिर में एक चौकोर जलकुंड बनाया जाता है. जिसमें देश की 11 पवित्र नदियों का जल एकत्रित किया जाता है. गंगा, यमुना, नर्मदा, गोदावरी, कावेरी और दूसरी पवित्र नदियों का जल कुंड में भरा जाता है. जलकुंड में भक्तों द्वारा तरह-तरह के फूल इकट्ठा करके डाले जाते हैं और भगवान को नौका विहार कराया जाता है.''
समय के साथ परम्परा में हुआ बदलाव
मंदिर के पुजारी पंडित निताईदास बताते हैं कि, ''डेढ सौ साल से चली आ रही इस परम्परा के तहत पवित्र नदियों के जलकुंड में ठाकुर जी लकड़ी की नौका में विहार करते थे, लेकिन समय के साथ साथ इस परम्परा में कई बदलाव आए और इस साल पहली बार रिमोट से संचालित नौका ठाकुर जी के विहार के लिए तैयार की गयी है. रिमोट से चलने वाली नौका में ठाकुर जी ने जमकर जलविहार का आनंद लिया. छोटी सी इस नौका को सजाने के लिए वृंदावन से मोगरा और
गुलाब के फूल मंगाए गए थे. जलकुंड में कलकल करता पवित्र नदियों में गुलाब और मोगरे की महक के साथ ठाकुर जी ने जल विहार का भरपूर आनंद लिया.''