उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटरी पर उतरी यूपी की 10वीं वंदे भारत; हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना, 7 घंटे में पहुंचेगी ताजनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी - Agra Varanasi Vande Bharat - AGRA VARANASI VANDE BHARAT

आगरा से वाराणसी तक चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. यह उत्तर प्रदेश की 10वीं वंदे भारत है. जो

Etv Bharat
आगरा से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Sep 16, 2024, 4:59 PM IST

आगरा: ताजनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी का सफर अब आसान हो जाएगा. पीएम मोदी वर्चुअली ने सोमवार को आगरा-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखकर आगरा कैंट स्टेशन से रवाना किया. ये यूपी की 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है. आगरा और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत की रैक 2.0 वर्जन की और भगवा रंग है. इसमें 8 रैक होंगे.

सोमवार शाम करीब सवा चार बजे आगरा कैंट स्टेशन से केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे. अभी आगरा कैंट और वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के नियमित संचालन का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है.

बता दें कि आगरा-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के लिए लोगों को आगरा कैंट स्टेशन तक लाने के लिए चार से पांच कोच की तीन वंदे भारत चलाई गई. जो टूंडला, कानपुर और वाराणसी से लोगों लेकर आगरा आई. इसके बाद इन यात्रियों के साथ ये वंदे भारत आगरा कैंट स्टेशन से रवाना हो गई. आगरा से इस वंदे भारत में 200 बच्चे सवार हुए, जो टूंडला स्टेशन पर उतर गए. रेलकर्मी टूंडला से लेकर आगरा आएंगे.

दरअसल, रेलवे बोर्ड ने चार सितंबर 2024 को ताजनगरी और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के बीच नई वंदेभारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी, जो आगरा कैंट से चलकर ये वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज रूट से चलेगी. आगरा कैंट से टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज होकर वाराणसी पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस सात घंटे में करीब 573 किमी की दूरी तय करेगी. अब रेलवे बोर्ड ने अब वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति दी है.

आगरा-बनारस वंदेभारत के स्टॉपेज

  • आगरा कैंट
  • टूंडला जंक्शन
  • इटावा
  • कानपुर
  • प्रयागराज
  • वाराणसी

आगरा-बनारस वंदेभारत का शेड्यूल:रेलवे बोर्ड ने आगरा और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया है. जिसके मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी, जो दोपहर एक बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में वाराणसी से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी, जो रात 10:20 बजे आगरा कैंट जंक्शन पहुंचेगी.

हफ्ते में छह दिन चलेगी आगरा-बनारस वंदेभारत:एनसीआर रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि आगरा-वाराणसी वंदे भारत की घोषणा की थी. अभी किराया घोषित नहीं हुआ है. इस वंदे भारत में चेयरकार श्रेणी और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच होंगे. चेयरकार कोच में 78 सीटें और एग्जीक्यूटिव कोच में 56 सीट होंंगी. रेलवे बोर्ड ने आगरा और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलाने की योजना तैयार की है. सप्ताह में शुक्रवार को नहीं चलेगी. इस दिन वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटीनेंस किया जाएगा. जिसमें उसके उपकरणों की जांच होगी. तकनीकी रूप से देखा जाए तो आगरा कैंट-वाराणसी वंदेभारत आगरा रेल मंडल की अपनी पहली वंदेभारत ट्रेन है. इसमें आगरा के लोको पायलट व मैनेजर तैनात होंगे.

यूपी में बढ़ेगा पर्यटन कारोबार:दरअसल, आगरा, प्रयागराज और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की लंबे समय से मांग थी. आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से अब यूपी का पर्यटन कारोबार बूम करेगा. वाराणसी-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस से आगरा से प्रयागराज और वाराणसी के बीच की दूरी कम समय में तय होने के साथ ही सफर भी सुरक्षित होगा. जिससे यात्री वाराणसी से आगरा और आगरा से वाराणसी जाएंगे. जिससे धामिर्क पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

नई वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल

आगरा-वाराणसी वंदे भारत का टाइम टेबल

  • आगरा कैंट स्टेशन सुबह 6:00 बजे
  • टूंडला जंक्शन सुबह 6:48 बजे
  • इटावा जंक्शन सुबह 7:40 बजे
  • कानपुर सेंट्रल सुबह 9:15 बजे
  • प्रयागराज जंक्शन सुबह 11:25 बजे
  • वाराणसी जंक्शन दोपहर 1:00 बजे

वाराणसी से वंदे भारत कितने बजे चलेगी

  • वाराणसी जंक्शन दोपहर 3:20 बजे.
  • प्रयागराज जंक्शन शाम 4:50 बजे.
  • कानपुर सेंटल शाम 6:57 बजे
  • इटावा जंक्शन रात 8:17 बजे.
  • टूंडला जंक्शन रात 9:25 बजे
  • आगरा कैंट रात 10:20 बजे

ये रहेगी वंदे भारत की औसत स्पीड:आगरा और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की औसत गति 81.86 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. आगरा से टूंडला के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. टूंडला से प्रयागराज तक वंदे भारत की स्पीड करीब 130 किमी प्रति घंटा तो प्रयागराज से वाराणसी तक वंदे भारत की स्पीड 110 किमी प्रति घंटा रहेगी.

ये भी पढ़ेंःबनारस को नई वन्दे भारत की सौगात; विश्वनाथ धाम से जुड़ेगा बैजनाथ धाम, 7 घंटे 20 मिनट में पहुंचेंगे वाराणसी से देवघर

Last Updated : Sep 16, 2024, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details