झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सद्गुरु विवेक साहब के निर्वाण महोत्सव में गीता ज्ञान दर्पण का विमोचन, केंद्रीय मंत्री हुईं शामिल - गीता ज्ञान दर्पण का विमोचन

Nirvana Mahotsav in Giridih. गिरिडीह के कबीर ज्ञान मंदिर की ख्याति दूर दूर तक है. यहां मां ज्ञान से आशीर्वाद लेने भक्त पहुंचते हैं. अभी यहां महोत्सव चल रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुईं.

Sadhguru Vivek Sahab Nirvana Mahotsav in Giridih
Sadhguru Vivek Sahab Nirvana Mahotsav in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 9:12 AM IST

Updated : Feb 13, 2024, 11:37 AM IST

र्वाण महोत्सव में गीता ज्ञान दर्पण का विमोचन

गिरिडीहः सिरसिया के श्री कबीर ज्ञान मंदिर में सद्गुरु विवेक साहब का निर्वाण महोत्सव और गुरु गोविंदधाम का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल हो रहे हैं. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.

गीता ज्ञान दर्पण के सप्तम खंड का विमोचन

इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान सद्गुरु मां ज्ञान द्वारा रचित गीता ज्ञान दर्पण के सप्तम खंड का विमोचन केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के द्वारा किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मां ज्ञान के सानिध्य में आने से काफी शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि गुरु मां के द्वारा बहुत ही सरल शब्दों में गीता ज्ञान दर्पण लिखा गया है, जिसका लोकार्पण हुआ. कहा कि भागवत गीता में सांसारिक, पारिवारिक समेत हर चीजों का दर्शन मिलता है. कहा कि युवा पीढ़ी को धर्म के प्रति जोड़ने का प्रयास हो रहा है जो बहुत ही अच्छा है.

श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़

इस कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यहां सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और अपने आराध्य की पावन समाधि में पूजन वंदन किया. इस दौरान हिंदुत्व हमारी शान प्रभावी एकांकी का मंचन किया गया. एकांकी के मंचन से सनातन धर्म की महानता का संदेश दिया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से सनातन धर्म की विशेषता और नारी सम्मान के महत्व को दर्शाया गया. कार्यक्रम में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम, महाराज छत्रपति शिवाजी, महाराज छत्रसाल के आदर्श और दूसरी ओर मुगल शासक अलाउद्दीन खिलजी की बर्बरता के दृश्यों को दर्शाया गया.

ये भी पढ़ेंः

श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन, कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय अनुष्ठान का आरम्भ

Last Updated : Feb 13, 2024, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details