गिरिडीहः सिरसिया के श्री कबीर ज्ञान मंदिर में सद्गुरु विवेक साहब का निर्वाण महोत्सव और गुरु गोविंदधाम का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल हो रहे हैं. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.
गीता ज्ञान दर्पण के सप्तम खंड का विमोचन
इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान सद्गुरु मां ज्ञान द्वारा रचित गीता ज्ञान दर्पण के सप्तम खंड का विमोचन केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के द्वारा किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मां ज्ञान के सानिध्य में आने से काफी शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि गुरु मां के द्वारा बहुत ही सरल शब्दों में गीता ज्ञान दर्पण लिखा गया है, जिसका लोकार्पण हुआ. कहा कि भागवत गीता में सांसारिक, पारिवारिक समेत हर चीजों का दर्शन मिलता है. कहा कि युवा पीढ़ी को धर्म के प्रति जोड़ने का प्रयास हो रहा है जो बहुत ही अच्छा है.